More
    Homeमनोरंजनसंदीप रेड्डी वांगा बोले- ‘कांतारा 2’ है मास्टरपीस, ऋषभ शेट्टी का दिल...

    संदीप रेड्डी वांगा बोले- ‘कांतारा 2’ है मास्टरपीस, ऋषभ शेट्टी का दिल छू लेने वाला जवाब

    मुंबई: साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा सराहना मिल रही है। इसके अलावा मनोरंजन जगत के सितारे भी अभिनेता और उनकी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। आज शुक्रवार को निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने 'कांतारा चैप्टर 1' को मास्टरपीस बताते हुए एक पोस्ट किया है। चलिए जानते हैं डायरेक्टर ने क्या कहा। 

    ‘कांतारा चैप्टर 1’ को बताया मास्टरपीस
    मशहूर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने आज शुक्रवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने 'कांतारा चैप्टर 1' और ऋषभ शेट्टी की तारीफ की है। उन्होंने लिखा, 'कांतारा चैप्टर 1 एक मास्टरपीस फिल्म है। भारतीय सिनेमा ने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। यह एक सिनेमाई तूफान है, दिव्य और अडिग रहने वाला। ऋषभ शेट्टी ने वन-मैन शो पेश किया है, जिसे उन्होंने अकेले ही गढ़ा और निभाया है।’ इसके साथ ही निर्देशक ने फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए अजनीश लोकनाथ को विशेष धन्यवाद दिया। 

    ऋषभ शेट्टी ने दी प्यारी प्रतिक्रिया
    डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के इस ट्वीट पर अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पोस्ट के जवाब में लिखा, ‘धन्यवाद भाई।’ इसके साथ ही उन्होंने लाल दिल वाला इमोजी भी बनाया है। 

    'कांतारा चैप्टर 1' ने की जबरदस्त शुरुआत
    ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत 'कांतारा चैप्टर 1' ने बॉक्स पर शानदार शुरुआत करते हुए पहले दिन 60 करोड़ रुपये कमाए। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है। अब इस वीकएंड फिल्म की कमाई में और बढ़त देखने को मिल सकती है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here