More
    Homeमनोरंजनरामायण के ‘लक्ष्मण’ के घर सारा खान बनी बहू, 4 साल छोटे...

    रामायण के ‘लक्ष्मण’ के घर सारा खान बनी बहू, 4 साल छोटे कृष के संग नई जिंदगी

     ‘बिग बॉस’ फेम सारा खान दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस ने 36 साल की उम्र में बॉयफ्रेंड कृष पाठक के साथ शादी की है, जो उनसे 4 साल छोटे हैं. इसी के साथ ही रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी के घर की बहू बन गई हैं. सारा की दुल्हन बनी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो लाल जोड़ा, गले में मंगलसूत्र, माथे पर सिंदूर और एकदम पहाड़ी लुक में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने गले में गुलबंद और नाक में पहाड़ी ट्रेडिशनल नथ पहनी हुई है.शादी के बाद दोनों का स्टेज पर रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस हुआ. कृष की दुल्हन बनकर काफी सुंदर लग रही हैं  |

    सारा खान को उनके दोस्त और फैन्स लगातार शादी की बधाई दे रहे हैं. यह सारा की दूसरी शादी है, इससे पहले एक्टर अली मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं, पर दोनों जल्द ही अलग हो गए. हाल ही में एक्ट्रेस की हल्दी सेरेमनी में गौहर खान भी पहुंची थीं. जो पति और बच्चे के साथ दिखाई दी थी. वहीं शादी में भी कई एक्टर्स पहुंचे थे, जिन्होंने कपल को बधाई दी है |

    सारा खान ने की दूसरी शादी, तस्वीर वायरल

    सारा खान ने कृष पाठक के साथ दूसरी शादी की है. हालांकि, कुछ वक्त पहले ही उन्होंने कृष पाठक के साथ तस्वीर शेयर की थी. साथ ही अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आईं थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था- ”वो दुआ सी लगी, मैं मन्नत बन गया. दो दुनिया थी अलग, पर प्यार एक बन गया.” जिसके बाद करवाचौथ भी साथ में सेलिब्रेट किया था. और दिवाली पर भी कपल फोटो शेयर की थी. हालांकि, तब भी उन्होंने सिंदूर भरा हुआ था. अब कपल की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और पसंद भी की जा रही है |

    सारा खान ने 2010 में एक्टर अली मर्चेंट से बिग बॉस में शादी की थी. लेकिन 2011 में दो महीने बाद ही उनका तलाक हो गया. जबकि, इस शादी को अली मर्चेंट ने एक रियलिटी शो में पब्लिसिटी स्टंट बताया था. और कहा था कि सारा से शादी करना जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी. यूं तो एक्ट्रेस ने बतौर मॉडल ही करियर की शुरुआत की थी. पर शो बिदाई से डेब्यू किया और छा गईं. वो कई टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं, जिसमें- ‘जुनून – ऐसी नफरत तो कैसा इश्क में’, ‘ससुराल सिमर का’, ‘प्यार तूने क्या किया’ भी शामिल है |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here