More

    लुधियाना में सनसनीखेज वारदात, युवती की हत्या कर बोरे में भर फेंका शव

    पंजाब। पंजाब के लुधियाना में उस समय सनसनी फैल गई जब एक बोरे में महिला का शव मिला। नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा की रिहायश से कुछ ही दूरी पर स्थित आरती चौक के पास बाइक सवार दो युवकों ने सड़क के बीचों बीच डिवाइजर पर एक बोरी फेंक दी। जब बोरी खोली गई तो उसमें युवती की लाश मिली। आरोपियों ने युवती की हत्या करने के बाद शव बोरी में बांधा और शव को खुर्द बुर्द करने की नियत से वहां फेंक गए। 

    हैरानी की बात यह है कि दिनदहाड़े पूरी दिलेरी के साथ युवती का शव बोरी में डाल कर बाइक पर ले जा रहे युवकों को लोगों ने देख लिया। जब बोरी से बदबू आई तो उसकी वीडियो बना ली गई। वीडियो बनाते ही युवक वहां से फरार हो गए और बोरी वहीं फेंक गए। जब लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने बोरी खोली सभी हैरान हो गए। बोरी में युवकी का शव था। थाना डिविजन आठ की पुलिस भी मौके पर पहुंची। 

    राहगीर अमरजीत सिंह और जीवन ने बताया कि नीले रंग की बाइक पर दो युवक सवार थे। इसमें से एक ने सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी पहनी हुई थी। दोनों ने फिरोजपुर रोड आरती चौक के पास डिवाइडर पर बोरी फेंक दी। वहां मौजूद एक रेहड़ी वाले ने युवकों से बोरी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वे तो खराब आम फेंकने आए हैं। उसे शक हुआ तो उसने शोर मचा दिया। जीवन ने उनकी बाइक साइड में रुकवाई और वीडियो बनाने लगा। 

    जीवन के मुताबिक जब उसने बोरी पकड़ी युवक की वीडियो बनाई तो वह धमकियां देने लगा। जिस युवक ने बोरी पकड़ी थी उसने नीले रंग की सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस पहन रखी थी। वह हाथापाई करने पर उतारु हो गया। इसके बाद पहले सिक्योरिटी गार्ड वाली वर्दी पहना युवक गायब हो गया और उसके बाद दूसरे युवक ने आगे रखी बोरी वहां फेंकी और वहां से वह भी खिसक गया। लोगों ने दूसरी तरफ खड़े पुलिस कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। उन्होंने आगे थाने में इसकी सूचना दे दी। पुलिस ने बोरी को चेक किया तो उसमें युवती का शव था।

    क्या कहती है पुलिस

    थाना डिवीजन नंबर 8 के सब इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें कॉल आई थी कि आरती चौक के पास किसी ने बोरी फेंकी है और इसमें लाश होने का शक है। लोगों ने बोरी फेंकने वाले दोनों लड़कों को रोककर पूछा कि इसमें क्या है तो उन्होंने कहा कि आम के छिलके हैं और यह कहने के बाद वे भाग गए। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने बाइक कब्जे में ले ली है। नंबर के आधार पर पता लगाया जाएगा कि उक्त बाइक का मालिक कौन है और उसके बाद वीडियो को भी कब्जे में ले लिया है। वीडियो में दोनों आरोपी प्रवासी लग रहे हैं और मृतक युवती भी प्रवासी है। अभी मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने वीडियो कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों का पता लगा उन्हें काबू कर लिया जाएगा।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here