More
    Homeखेलक्रिकेट का चौंकाने वाला शुरुआत: 2 ओवर में 4 बल्लेबाज 0 पर...

    क्रिकेट का चौंकाने वाला शुरुआत: 2 ओवर में 4 बल्लेबाज 0 पर आउट, मच गया बवाल

    नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी का आगाज हो चुका है, जहां महाराष्ट्र के पहले ही मैच में हाहाकार मच गया. महाराष्ट्र की टीम केरल के खिलाफ खेल रही है. तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे इस मुकाबले केरल ने टॉस जीतकर महाराष्ट्र को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा. केरल का ये फैसला रंग लाया. क्योंकि महाराष्ट्र की बल्लेबाजी दौड़ने से पहले ही बेपटरी होती दिखी. उनकी खास्ताहाल बल्लेबाजी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 2 ओवर के बाद भी 5 बल्लेबाजों का खाता नहीं खुला.

    2 ओवर में 5 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता
    अब आप सोच रहे होंगे कि सिर्फ 2 ओवर में ही 5 बल्लेबाज कैसे खेल लिए? तो ऐसा हुआ धड़ाधड़ विकेट गिरने के चलते. महाराष्ट्र को इनिंग के पहले ही ओवर में बैक टू बैक 2 बड़े झटके लगे. पहले पृथ्वी शॉ गए और फिर सिधेश वीर की कहानी का अंत हुआ. ये दोनों बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए. लेकिन, कहानी यहीं खत्म नहीं हुआ. बल्कि ये अगले ओवर में भी सिलसिलेवार ढंग से आगे बढ़ी.

    इनिंग के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर महाराष्ट्र का एक और विकेट गिरा. इस बार आउट होने वाले बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी रहे. मजे की बात ये रही कि पहले दो बल्लेबाजों की तरह इनका भी खाता नहीं खुला. यानी, महाराष्ट्र का टॉप ऑर्डर केरल के खिलाफ पहली पारी में सिर्फ 7 गेंदों का मेहमान रहा.

    पृथ्वी शॉ समेत टॉप-3 बल्लेबाज ने बनाए जीरो
    महाराष्ट्र की पारी का दूसरा ओवर भी विकेट मेडन रहा. अब 2 ओवर के बाद उसके 5 बल्लेबाज क्रीज पर आ चुके थे. और स्कोर बोर्ड रन था जीरो. इसका मतलब कि 5 बल्लेबाजों में से पहले दो ओवर के बाद किसी का खाता भी नहीं खुला. इसमें 3 बल्लेबाज तो वो रहे जो जीरो यानी डक पर ही आउट हुए. और बाकी के दो रहे ऋतुराज गायकवाड़ और कप्तान अंकित बावने.

    5 रन पर महाराष्ट्र का चौथा विकेट गिरा
    केरल के खिलाफ तीसरे ओवर में महाराष्ट्र के स्कोर बोर्ड पर रन लगते दिखे. ये रन ऋतुराज गायकवाड़ के बल्लेबा लेकिन, चौथे ओवर में फिर से विकेट गिर गया. इस बार आउट होने वाले बल्लेबाज महाराष्ट्र के कप्तान अंकित बावने रहे, जो कि अपने पहले तीन साथियों की तरह बिना खाता खोले ही आउट हो गए. चौथे ओवर की चौथी गेंद पर अंकित जब आउट हुए तो महाराष्ट्र का स्कोर 4 विकेट पर सिर्फ 5 रन था.

    20 रन के अंदर आधी टीम पवेलियन के अंदर
    कप्तान के आउट होने के बाद सौरभ नवाले बैटिंग करने आए. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ का साथ देने की कोशिश की. उन्होंने 23 गेंदों पर 12 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल रहा. मगर चौथा विकेट गिरने के 6 ओवर बाद ही यानी 11वें ओवर की चौथी गेंद पर उनकी पारी का भी अंत हो गया. और इस तरह सिर्फ 18 रन के स्कोर पर महाराष्ट्र को 5 बड़े झटके लग गए.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here