More
    HomeमनोरंजनSitaare Zameen Par Collection: आमिर की डूबेगी लुटिया या बनेंगे शहंशाह? रिलीज...

    Sitaare Zameen Par Collection: आमिर की डूबेगी लुटिया या बनेंगे शहंशाह? रिलीज से दो दिन पहले आया रिजल्ट

    Sitaare Zameen Par Collection: आमिर की डूबेगी लुटिया या बनेंगे शहंशाह? रिलीज से दो दिन पहले आया रिजल्ट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर फैंस में काफी क्रेज है। स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक बिल्कुल नई कहानी के साथ लौटने वाले हैं। जिसमें वह पहली बार ऑटिस्टिक बच्चों के साथ पहली बार एक्टिंग करते हुए दिखाई देंगे। ये फिल्म आमिर खान के लिए सिर्फ खास ही नहीं, बल्कि बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह इस फिल्म से तीन साल बाद पर्दे पर लौट रहे हैं।  इस फिल्म की एडवांस बुकिंग बीते दिन शुरू हो चुकी है। सितारे जमीन पर ने रिलीज से दो दिन पहले कितने कमाए और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी या फिर फ्लॉप, इस बात का अंदाजा आपको एडवांस बुकिंग कमाई से लग जाएगा। तो चलिए देर किस बात की है, फटाफट से देखते हैं मूवी की कमाई: 

    रिलीज से पहले सितारे जमीन पर ने कमाई इतनी रकम
    आमिर खान की लास्ट रिलीज फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी, ऐसे में एक्टर के लिए ये कमबैक बहुत ज्यादा जरूरी है। हालांकि, एडवांस बुकिंग कमाई को देखते हुए ऐसा लगता है कि लोगों ने अभिनेता को उनके बयान के लिए अभी तक पूरी तरह से माफ नहीं किया है। आमिर खान की मूवी का रिलीज से पहले जो एडवांस कलेक्शन हुआ है, वह बेहद निराशाजनक है। 

    सैकनलिक.कॉम के शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सितारे जमीन पर की अब तक महज 10 हजार के करीब टिकट बिक्री हुई है। तमिल भाषा में फिल्म की जहां 157 टिकट सोल्ड आउट हुई है, वहीं हिंदी में 9953 के करीब टिकट बिकी है।
    भाषा     फॉर्मेट    ग्रॉस    टिकट सोल्ड    शोज
    हिंदी     2D    2190969.21     9953    3508
    तमिल     2D    9744    157    51
    ऑल इंडिया    –    22.01 लाख रुपए    10,110    3559
    मूवी को टोटल शोज 3559 मिले है। नेशनल चैन में 10 हजार 110 की टिकट सोल्ड आउट के साथ फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अब तक 22.01 लाख के आसपास का ही कलेक्शन किया है, जो आमिर खान के स्टारडम के हिसाब से भी बेहद कम है। 
     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here