More
    HomeखेलSKY का बड़ा खुलासा – कुछ बातें खेल भावना से भी ऊपर,...

    SKY का बड़ा खुलासा – कुछ बातें खेल भावना से भी ऊपर, पहलगाम हमले की याद ताज़ा

    नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार करने और भारतीय ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लेने पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी। रविवार को खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से न हाथ मिलाया और न ही बातचीत की।

    कप्तान सूर्यकुमार ने सलमान अली आगा से टॉस के समय भी हाथ नहीं मिलाया था। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ी जैसे ही भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़, भारतीय ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया गया। यह सांकेतिक बहिष्कार अब चर्चा का विषय बन चुकी है और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी पाकिस्तान को आईना दिखाया।

    'खेल भावना से ऊपर होती हैं कुछ बातें'
    मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'जब हम यहां खेलने आए थे, तभी टीम के तौर पर हमने फैसला ले लिया था। हम यहां सिर्फ खेलने आए थे। हमने मैदान पर करारा जवाब दिया। हम बीसीसीआई और सरकार के साथ हैं। मुझे लगता है कि जिंदगी में कुछ चीजें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं। मैंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भी यही बात कही। हम पहलगाम आतंकी हमले के सभी पीड़ितों के साथ खड़े हैं।'

    भारतीय कप्तान ने कहा, 'हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं और एकजुटता जताते हैं। जैसा कि मैंने कहा, यह जीत हम उन बहादुर जवानों को समर्पित करते हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लिया। जैसे वे हमें प्रेरित करते हैं, हम भी उन्हें प्रेरित करने की कोशिश करेंगे जब भी हमें मौका मिलेगा।'

    पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर का संदर्भ
    यह मैच तब खेला गया जब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर था। अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इसके बाद मई में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। इन हालातों के बीच मैच से पहले भारत में पाकिस्तान के खिलाफ खेलों के बहिष्कार की मांग तेज थी। 

    पाकिस्तान कैंप में मची खलबली
    दूसरी ओर पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'हम हाथ मिलाना चाहते थे, लेकिन निराश हैं कि विपक्षी टीम ने ऐसा नहीं किया। हम अपने खेल से भी निराश हैं। सलमान का पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में न आना उसी का नतीजा था।'

    भारत का क्लीन मैसेज
    भारत की इस जीत और हैंडशेक बॉयकॉट को क्रिकेट फैंस भारत का साफ संदेश मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह चर्चा का बड़ा मुद्दा बन चुका है कि टीम इंडिया ने सिर्फ जीत ही नहीं हासिल की, बल्कि मैदान पर और बाहर दोनों जगह पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here