More

    स्टार्क ने चौंकाया क्रिकेट जगत, बिना बताए लिया संन्यास, मांगी माफी

    नई दिल्ली: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हाल ही में T20I से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 T20I मैचों 79 विकेट लेने वाले स्टार्क के इस फैसले से क्रिकेट फैंस चौंक गए, लेकिन सबसे ज्यादा हैरान उनके कप्तान हुए. इसका खुलासा मिचेल स्टार्क ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है. इस दौरान उन्होंने अपने कप्तान से माफी भी मांगी. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 में एकमात्र T20I वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. इस दौरान मिचेल स्टार्क इस टीम का हिस्सा थे. अब मिचेल स्टार्क केवल वनडे और टेस्ट क्रिकेट में ही खेलते हुए नजर आएंगे. इंटरव्यू के दौरान स्टार्क ने अपने फ्यूचर की योजनाओं के बारे में भी खुलकर बात की.

    स्टार्क ने मिचेल मार्श ने मांगी माफी
    ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर इस छोटे फॉर्मेट के कप्तान मिशेल मार्श को हैरान कर दिया था. स्टार्क ने cricket.com.au को दिए इंटरव्यू के दौरान इसका खुलासा किया है. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मुझे शायद मिचेल मार्श को फोन करना चाहिए था. उन्होंने मुझे मैसेज किया और कहा कि उन्हें इंस्टाग्राम के जरिए पता चला. मुझे इस बात का बुरा लगा कि मैंने कप्तान को नहीं बताया, मैं उनसे माफी मांगता हूं”.

    इस दौरान उन्होंने कहा कि साल 2021 में हमने पहली बार T20I वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इस पर हमें गर्व हैं, लेकिन उनके अपने घर में इस उपलब्धि को कम महत्व दिया जाता है. स्टार्क ने बताया कि उनकी पत्नी एलिसा हीली 6 बार महिला T20I वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं. एलिसा मुझसे कहती हैं, “बस एक ही है-शांत रहो”. इंटरव्यू के दौरान मिचेल मार्श ने कहा कि अब वो वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं.

    वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करेंगे मिचेल स्टार्क
    इंटरव्यू के दौरान मिचेल स्टार्क ने अपने फ्यूचर के योजना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वो 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं. स्टार्क ने कहा कि मैं तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं. स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की उस टीम के सदस्य रह चुके हैं, जिसने साल 2015 और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इस दौरान स्टार्क ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.

    साल 2015 में स्टार्क ने 22 विकेट हासिल किए थे, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, जबकि साल 2023 में उन्होंने 16 विकेट चटकाए थे. हाल ही में स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टॉइनिस ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली. इस पर स्टार्क ने कहा कि मैंने इस बारे में सोचा कि कौन सा फॉर्मेट में खेलना सही रहेगा?

    टेस्ट क्रिकेट मेरी प्राथमिकता
    मिचेल स्टार्क ने कहा कि अगर मैं 2027 तक टीम में नहीं रहूंगा तो मैं उस स्थान को बरकरार नहीं रखना चाहता. मुझे अब भी लगता है कि मेरे पास उस वनडे टीम को देने के लिए बहुत कुछ है. उन्होंने कहा कि T20I से रिटायरमेंट के बारे में मैंने बहुत सोचा. मुझे लगा कि शायद ये सही समय था. मैं अब 35 साल का हूं, टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी.

    स्टार्क की नजर इस रिकॉर्ड पर
    अगर स्टार्क अपने 38वें बर्थडे से कुछ महीने पहले साउथ अफ्रीका में होने वाले 2027 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बना लेते हैं तो वो सर्वकालिक महान वनडे वर्ल्ड कप गेंदबाज का खिताब अपने नाम कर सकते हैं. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा टॉप पर हैं. उन्होंने साल 1996, 1999, 2003 और 2007 में वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने 71 विकेट हासिल किए थे.

    इसके बाद मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है. वो साल 1996 से लेकर 2011 तक पांच वनडे वर्ल्ड कप में खेले थे. इसमें उन्होंने 68 विकेट चटकाए थे. इस मामले में मिचेल स्टार्क मुरलीधरन से केवल 3 विकेट दूर हैं. उनके 65 विकेट हैं. स्टार्क ने साल 2015, 2019 और 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here