More

    सुभाष घई का ओशो को नमन, शिक्षक दिवस पर लिखा भावुक संदेश

    मुंबई: आज शिक्षक दिवस है। इस खास मौके पर बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने अपने गुरु और मित्र ओशो को याद किया। उन्होंने ओशो की एक तस्वीर शेयर की और साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा। 

    सुभाष घई का अपने गुरु के लिए पोस्ट
    सुभाष घई ने आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ओशो की तस्वीर साझा की और लिखा कि ओशो पिछले 40 साल से उनके विचारों को प्रेरित करते रहे हैं। सुभाष ने इस खास तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरे अभिन्न मित्र और मेरे गुरु ओशो, जो पिछले 40 वर्षों से मुझे जीवन के हर तरह के दर्शन, लोगों, ऊर्जाओं और सत्य के पीछे छिपे सत्य से हर रोज मनोरंजन करते हैं।' आगे सुभाष ने लिखा ओशो कहते हैं, 'मेरी बात सुनो, पर मेरा अनुसरण मत करो। बस स्वयं साक्षी बनो।' आगे सुभाष ने लिखा, 'शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं। ओशो स्पष्टता के साथ विचारों की नई धारा के साथ भारत का निर्माण करेंगे। मुझे लगता है आज।'

    सुभाष घई का करियर
    सुभाष घई बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक हैं। उन्होंने 1980 और 1990 के दशक के सबसे सफलों का निर्देशन और निर्माण किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक अभिनेता के रूप में की थी, लेकिन बाद में निर्देशन में आए और 'कालीचरण' से शुरुआत की। उन्होंने बॉलीवुड में 'शोमैन' के रूप में जाना जाता है। उनकी सफल फिल्मों में 'कर्ज', 'हीरो', 'कर्मा', 'राम लखन', 'परदेस' और 'ताल' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 1982 में मुक्ता आर्ट्स की स्थापना की और व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल नामक एक फिल्म संस्थान भी खोला है। 

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here