More
    Homeराज्यगुजरातSurat Diamond Theft: 3 दिन की छुट्टी में उड़ाए 25 करोड़ के...

    Surat Diamond Theft: 3 दिन की छुट्टी में उड़ाए 25 करोड़ के हीरे, मचा हड़कंप

    सूरत: गुजरात के सूरत में चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। सूरत स्थित एक हीरा कंपनी की पॉलिशिंग और निर्यात इकाई से अज्ञात चोरों ने 25 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे चुरा लिये। चोरों ने कीमती रत्न निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करके धातु की तिजोरी तोड़ दी। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी पुलिस उपायुक्त (जोन 1) आलोक कुमार ने बताया कि यह घटना 15 से 17 अगस्त के बीच शहर के कपोदरा इलाके में डीके एंड संस डायमंड कंपनी के कार्यालय-सह-पॉलिशिंग इकाई में हुई। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया गया।

    3 दिन की छुट्टी के बीच हुई चोरी

    उन्होंने बताया कि चूंकि कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के मद्देनजर तीन दिन की छुट्टी घोषित की थी, इसलिए हीरे चोरी होने के समय इकाई में न तो कोई कर्मचारी और न ही सुरक्षा गार्ड मौजूद थे। कुमार ने बताया कि इस स्थिति का फायदा उठाते हुए चोरों ने पहले कंपनी की इमारत के भूतल पर स्थित कार्यालय का मुख्य दरवाजा तोड़ा और फिर तीसरी मंजिल पर गए, जहां एक धातु की तिजोरी रखी थी। इसके बाद गैस कटर से तिजोरी को काट दिया।

    कैसे चला चोरी का पता?

    उन्होंने बताया कि हीरा इकाई के मालिक को चोरी की जानकारी तब हुई जब वह तीन दिन बाद सोमवार सुबह कार्यालय पहुंचे। डीसीपी ने कहा कि प्राथमिक अनुमान के अनुसार, चोर 25 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे लेकर फरार हो गए। उन्होंने सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरों में तोड़फोड़ की और वीडियो रिकॉर्डर भी चुरा लिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here