More

    ‘टीम इंडिया अधूरी थी रोहित के बिना’ – द्रविड़ का बयान बना सुर्खी

    नई दिल्ली : भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा को दुनिया के बेस्ट कप्तानों में गिना जाता है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 11 साल के बाद ICC ट्रॉफी को अपने नाम किया था. टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ICC T20I वर्ल्ड कप 2024 को जीता था. हाल ही में भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा किया. उनके मुताबिक विराट कोहली के कप्तानी पद से हटने के बाद भारत को रोहित शर्मा जैसे कप्तान की बहुत ही जरूरत थी.

    राहुल द्रविड़ ने क्या कहा?

    रविचंद्रन अश्विन के ‘Kutti Stories’ पर बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा, “रोहित शर्मा अपनी टीम के लिए काफी ज्यादा सोचते हैं. पहले दिन से ही उन्हें ये बात पता थी कि उन्हें टीम को कैसे चलाना है और उनके लिए क्या जरूरी है”? उन्होंने कहा किमेरा हमेशा से मानना रहा है कि ये हमेशा कप्तान की टीम होनी चाहिए. एक कप्तान के ऊपर होता है कि उन्हें टीम को कैसे लीड करना है और किस रास्ते पर उन्हें ले जाना है और उसी को आपको सपोर्ट करना चाहिए. मैं यही कहना चाहूंगा कि उनके साथ काम करके बहुत ही अच्छा लगा है. कभी-कभी हमने चुनौती भी देखी, लेकिन वो अपने काम से काफी खुश थे.

    अगले सीजन में नए नाम के साथ मैदान में उतरेगी नीता अंबानी की टीम, लिया गया बड़ा फैसला

    राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि वो काफी शांत स्वभाव के हैं और टीम को अच्छी तरह से समझ लेते हैं. एक समय था जब विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उनके जाने के बाद भारतीय टीम को रोहित शर्मा जैसे कप्तान की बहुत ही जरूरत थी. रोहित ने भी बेहतरीन कप्तानी की और कई अहम मुकाबले जीते. मैं उनके प्रदर्शन से काफी खुश हूं.

    कैसा रहा दोनों का कार्यकाल?

    राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच नवंबर 2021 से जून 2024 तक थे. उस समय रोहित शर्मा तीनों ही फॉर्मेट के भारत के कप्तान थे. इन दोनों की जोड़ी में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 10 मैच जीते और फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. फाइनल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गई, लेकिन उन्होंने T20I वर्ल्ड कप 2024 को जीता और 11 साल के बाद ICC ट्रॉफी अपने नाम की.

    T20I वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज की थी. इसके बाद राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के हेड कोच का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया. रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद T20I फॉर्मेट से संन्यास ले लिया.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here