More
    Homeदेशकोच्चि एयरपोर्ट पर एयर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी खराबी, सांसद हिबी ईडन...

    कोच्चि एयरपोर्ट पर एयर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी खराबी, सांसद हिबी ईडन भी थे सवार

    नई दिल्ली: देशभर में पिछले कई दिनों से लगातार विमानों में खराबी देखने को मिल रही है. कहीं इमरजेंसी लैंडिंग तो कहीं तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइटों का लेट और कैंसिल होना मानों आम सा हो गया है. इन समस्याओं के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बीती रात कोच्चि से दिल्ली जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट एआई 504 को तकनीकी खराबी सामने आई. इसके कारण फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. इस फ्लाइट में कांग्रेस सांसद हिबी ईडन भी सवार थे.

    एयरपोर्ट अधिकारियों और एअर इंडिया ने इस तकनीकी खराबी की पुष्टि की है. कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) के प्रवक्ता ने बताया कि टेक-ऑफ रोल के दौरान समस्या का पता चला था. इसके बाद पायलट ने नियमों को फॉलो करते हुए विमान को तुरंत रोक दिया और वापस पार्किंग बे में ले गया.

    एयरपोर्ट पर मौजूद इंजीनियरों ने इस फ्लाइट में आई समस्या के बाद जांच की, जिसके बाद फ्लाइट को उड़ान भरने से मना कर दिया. यही कारण है कि एयर इंडिया ने उड़ान ही रद्द कर दी.

    फ्लाइट में सवार सांसदों ने बताया हाल
    लोकसभा सांसद हिबी ईडन भी इस फ्लाइट में सवार थे. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. इसके साथ ही अपना अनुभव साझा किया है. उन्होंने कहा कि इस उड़ान में कुछ असामान्य बात हुई AI 504, ऐसा लगा जैसे विमान रनवे पर फिसल गया और अभी तक उड़ान नहीं भर पाया है. एयर इंडिया ने AI 504 को रद्द कर दिया और रात 1 बजे एक नई उड़ान की घोषणा की, जिसमें अभी तक बोर्डिंग शुरू नहीं हुई है. आज तीसरी उड़ान है जो AOG हो गई है. सांसद ने बताया कि उन्हें उड़ान कैंसिल होने के बाद घंटों तक इंतजार करना पड़ा है.

    राज्यसभा सांसद जेबी मथर भी विमान में थीं. उन्होंने कहा कि पायलट ने बाद में घोषणा की कि फ्लाइट टेकऑफ के लिए ठीक नहीं है. मथर ने कहा कि पायलट ने अनाउंसमेंट के कहा कि यात्रियों को दूसरे विमान में शिफ्ट किया जाएगा और लगभग 1 बजे तक लोग परेशान होते रहे.

    एयर इंडिया ने जताया खेद
    फ्लाइट कैंसिल करने के बाद एअर इंडिया ने असुविधा के लिए खेद जताया है. इसके साथ ही बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है. उन्हें ग्राउंड स्टाफ की तरफ से सहायता दी जा रही है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कुल कितने यात्री इस उड़ान में सवार थे.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here