More
    Homeराज्यबिहारचुनाव से पहले तेजस्वी का दांव—बिहार को मिलेंगे चार डिप्टी सीएम

    चुनाव से पहले तेजस्वी का दांव—बिहार को मिलेंगे चार डिप्टी सीएम

    पटना: आज यानी 4 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले फेज के लिए चुनाव प्रचार शाम 5 बजे से थम जाएगा। इसके बाद बारी वोटरों की होगी जो 6 नवंबर को अपनी ताकत ईवीएम के जरिए दिखाएंगे। लेकिन उससे पहले ही तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस कर नए वादों की झड़ी लगा दी है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर महागठबंधन सरकार बनी तो पिछड़ी और अतिपिछड़ी जाति से भी एक-एक डिप्टी सीएम बनेंगे। तेजस्वी यादव की माने तो महागठबंधन सरकार आने पर बिहार इस बार 4 डिप्टी सीएम देखेगा।

    तेजस्वी के नए वादे सुनिए
    तेजस्वी यादव ने कहा कि 'आज पहले चरण का प्रचार प्रसार खत्म हो जाएगा। इस बार जनता ने वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। महिलाओं से लेकर युवा वर्ग समेत सभी मतदाता उत्साहित हैं। अगर हमारी सरकार बनी तो मकर संक्रांति के दिन चौदह जनवरी को हमारी सरकार माई बहन सम्मान योजना के तहत पूरे एक साल का तीस हजार रुपये महिलाओं के खाते में डालेंगी।'

    पुलिस-सरकारी स्टाफ का होम डिस्ट्रिक्ट के बगल में ट्रांसफर करेंगे- तेजस्वी
    तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि 'पुलिस समेत दूसरे सरकारी कर्मचारियों को उनके होम डिस्ट्रिक से 70 किलोमीटर के अंदर ही ट्रांसफर हम लोग करवायेंगे। ताकि वो ड्यूटी में अनावश्यक तनाव से न जूझें।' जाहिर तौर पर तेजस्वी यादव ने चुनाव को लेकर अपना सबसे बड़ा दांव चल दिया।

    किसानों को फ्री बिजली और पैक्स अध्यक्ष को माननीय का दर्जा- तेजस्वी
    तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि 'हम लोगों ने निर्णय लिया है कि सत्ता में आने पर किसानों को धान के MSP के अतिरिक्त तीन सौ रुपया देंगे। वही गेहूं की MSP के अतिरिक्त चार सौ रुपया बोनस देंगे। किसानों को खेती के लिए फ्री बिजली देंगे। अभी बिहार सरकार किसानों से बिजली के लिए 55 पैसा प्रति यूनिट लेती है। वहीं हमारी सरकार बनी तो पैक्स अध्यक्षों को माननीय का दर्जा देने पर भी विचार करेंगे।'

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here