More
    Homeराज्यहाईवे पर थार और कार में स्टंट करते युवकों को ACP ने...

    हाईवे पर थार और कार में स्टंट करते युवकों को ACP ने दिया अनोखा सबक, चालान की जगह बीच सड़क पर लगवाए पुशअप्स

    झज्जर: बहादुरगढ़ के रोहद टोल प्लाजा के पास नेशनल हाइवे पर स्टंटबाजी कर रहे युवाओं को स्टंट करना भारी पड़ गया। एसीपी दिनेश सांगवान ने युवाओं को अनोखी सजा दी है। युवाओं का चालान काटने की बजाय उन्हें जमकर फटकार लगाई और उनसे पुशअप्स भी लगवाए। युवाओं से पुशअप्स लगवाने का वीडियो शोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।

    गाड़ियों से कर रहे थे स्टंटबाजी
    एसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि रोहतक के रहने वाले कुछ युवक थार और वरना कार में बैठकर स्टंटबाजी कर रहे थे। मामला कल देर शाम है। दौरान गश्त पर निकले एसीपी आसौदा दिनेश सांगवान ने उन्हें रोक लिया। एसीपी ने युवाओं को कड़ी फटकार लगाई और सड़क सुरक्षा का महत्व समझाते हुए हाइवे पर ही पुशअप्स करवाई। उन्होंने युवाओं को ट्रैफिक नियमों का पालन करने और स्टंटबाजी से दूर रहने की सख्त हिदायत दी। एसीपी ने स्पष्ट किया कि इस तरह की हरकतें न केवल उनकी जान के लिए खतरनाक हैं बल्कि सड़क पर अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करती हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा ऐसा करते पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    एसीपी दिनेश कुमार अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर
    हम आपको बता दें कि एसीपी दिनेश कुमार अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर है। वे लगातार 10 साल तक बॉक्सिंग के नेशनल चैम्पियन रहे हैं। इतना ही नहीं 2010 में उन्होंने कामल्वेल्थ गेम्स में गोल्ड मैडल हासिल किया था। वे पिछले काफी समय से बहादुरगढ़ में बतौर एसीपी तैनात हैं। उन्होंने इंस्पेक्टर रहते हुए भी बहादुरगढ़ में बतौर ट्रैफिक एसएचओ सेवाएं दी थी। एसीपी दिनेश कुमार समय समय पर पटाखा बुलेट मोटरसाइकिल और ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलते रहते हैं और युवाओं को अनोखे तरीके से सबक सिखाते रहते है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here