More
    HomeदेशSC में NEET पेपर लीक के फैसले के बाद भाजपा ने राहुल...

    SC में NEET पेपर लीक के फैसले के बाद भाजपा ने राहुल पर बोला हमला

    नई दिल्ली. संसद में नीट पेपर लीक मामले पर सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष पार्टी के बीच तीखी बहस हुई। भाजपा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भारत की परीक्षा प्रणाली में विश्वास की कमी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा ने पूछा कि क्या राहुल अब माफी मांगेंगे।  राहुल गांधी ने नीट मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर आरोप लगाए हैं। अब इस बयान के बाद भाजपा ने राहुल गांधी पर सवाल उठाए हैं। भारतीय जनता पार्टी  ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या वो नीट से जुड़े मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद माफी मांगेंगे।

    इस बीच कल उच्चतम न्यायालय में नीट यूजी 2024 से संबंधित मामले पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने मंगलवार को परीक्षा को रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग करने वाली याचिकाओं को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए रिकॉर्ड पर कोई सबूत नहीं है। कोर्ट के अनुसार, इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं हैं कि परीक्षा की पवित्रता का उल्लंघन किया गया था।

    पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

    पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि विश्व स्तर पर भारत की परीक्षा को बदनाम करने का आरोप लगाया। रविशंकर प्रसाद ने कहा, उनके शब्दों का चयन संसद की गरिमा और विपक्ष के नेता के पद की गरिमा का उल्लंघन है।  उन्होंने गांधी की तरफ से बजट की ‘कुर्सी बचाओ बजट’ की आलोचना को भी खारिज कर दिया और कहा कि अगर लोगों ने चुनावों में उन्हें और उनकी पार्टी को बार-बार खारिज किया है तो यह भाजपा की गलती नहीं है। आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद के दौरान कहा था कि देश के लाखों छात्रों से जुड़े मुद्दे पर कुछ नहीं हो रहा है। यह चिंता करने विषय है। भारत की परीक्षा प्रणाली बकवास है। विपक्ष के नेता के इस बयान की केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने भी निंदा की थी

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here