More
    Homeबिजनेसमैगी बेचने वाली कंपनी ने बोनस शेयर देने के फैसले पर लगाई...

    मैगी बेचने वाली कंपनी ने बोनस शेयर देने के फैसले पर लगाई मुहर

    नई दिल्ली।  Nestle India के बोर्ड ने गुरुवार, 26 जून को बोनस शेयर देने के फैसले पर मुहर लगाई। कंपनी के बोर्ड मीटिंग में 1:1 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर जारी (Nestle bonus share issue) करने को मंजूरी दी गई। एक रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर कंपनी निवेशकों को 1 रुपये की फेस वैल्यू का एक इक्विटी बोनस शेयर जारी करेगी।

    भारत में नेस्ले एफएमसीजी के कई प्रोडक्ट बनाती है। आपने इसकी मैगी जरूर खाई होगी। मैगी को लेकर नेस्ले कई बार लाइमलाइट में भी आ चुकी है। यह पहली बार है जब Nestle India ने बोनस जारी करेगी।

    रिकॉर्ड डेट पर क्या है अपडेट
    बोनस रिकॉर्ड तिथि के बारे में नेस्ले इंडिया ने कहा कि इसकी घोषणा समय आने पर की जाएगी। कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कही, "इक्विटी शेयर प्राप्त करने के लिए कंपनी के सदस्यों की पात्रता निर्धारित करने की रिकॉर्ड तिथि की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।"

    नेस्ले इंडिया ने बोनस शेयर के फैसले पर अंतिम मुहर लगाते हुए कहा कि बोनस इश्यू कंपनी की प्रतिधारित आय से ₹96.42 करोड़ तक की पूंजी जुटाकर बनाया जाएगा। इस कदम का उद्देश्य शेयरधारकों को इनाम देना और स्टॉक में लिक्विडिटी को बढ़ाना है।

    कंपनी के शेयरों में दिखा उछाल
    नेस्ले इंडिया की बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने के फैसले पर मुहर लगाने के बाद शेयर बाजार में इसके स्टॉक्स में तेजी दिखी। कंपनी के शेयर 1 फीसदी तक भागे। NSE में नेस्ले इंडिया के शेयर 2404.40 रुपये के स्तर पर ओपन हुए और यह 2443.60 रुपये तक गए। इस खबर को लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 2422.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here