More
    Homeखेलशमी-अगरकर के बीच बढ़ा टकराव, चयन समिति ने बयान पर रखा स्पष्टीकरण

    शमी-अगरकर के बीच बढ़ा टकराव, चयन समिति ने बयान पर रखा स्पष्टीकरण

    नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हालिया बयान के बाद बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एक समिट के दौरान उनके बयानों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है और पलटवार किया है। शमी ने कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम से बाहर किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि वह पूरी तरह फिट हैं और बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने की उपलब्धता ही इसका सबूत है। उन्होंने यह भी कहा था कि 'चयनकर्ता को अपनी फिटनेस की जानकारी देना मेरा काम नहीं है'।

    'अगर वो फिट होते, तो टीम में जरूर होते'
    शमी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अजीत अगरकर ने साफ कहा कि फिटनेस ही एकमात्र कारण था जिसकी वजह से शमी का चयन नहीं हो सका। अगरकर न एनडीटीवी वर्ल्ड समिट के दौरान कहा, 'अगर वो मेरे सामने ये बात कहते, तो मैं उन्हें जवाब जरूर देता। मुझे नहीं पता उन्होंने सोशल मीडिया पर क्या कहा है, लेकिन मैंने पिछले कुछ महीनों में उनसे कई बार बात की है। वो भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। अगर वो फिट होते, तो वो ऑस्ट्रेलिया के लिए उस विमान में होते। दुर्भाग्य से, वो उस समय फिट नहीं थे। हमारा घरेलू सीजन अभी शुरू हुआ है, तो आने वाले कुछ मैचों में उनकी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।'

    'शमी जैसे गेंदबाज को टीम में क्यों नहीं चाहेंगे?'
    अगरकर ने कहा कि चयन समिति हमेशा शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज को टीम में देखना चाहती है, लेकिन फिटनेस मानकों से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, 'अगर वो आने वाले कुछ हफ्तों में पूरी तरह फिट हो जाते हैं, तो कहानी बदल सकती है। लेकिन इंग्लैंड सीरीज के समय उनकी फिटनेस उतनी नहीं थी कि उन्हें शामिल किया जा सके। पिछले छह से आठ महीनों में हमने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल करने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनकी फिटनेस साथ नहीं दे पाई। अगर शमी ठीक से गेंदबाजी कर रहे हैं, तो ऐसा कोई कारण नहीं है कि उन्हें टीम में न रखा जाए। लेकिन जब तक वो शारीरिक रूप से पूरी तरह तैयार नहीं हो जाते, चयन संभव नहीं।'

    चोट और सर्जरी से जूझ रहे हैं शमी
    मोहम्मद शमी ने आखिरी बार भारत के लिए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था, जहां उन्होंने वरुण चक्रवर्ती के साथ मिलकर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। हालांकि, इसके बाद उन्हें एड़ी और घुटने की चोटों ने परेशान किया, जिसके चलते उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी। तभी से वे लगातार रिकवरी और रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया में हैं। शमी ने रणजी ट्रॉफी में खेलने की इच्छा जताकर अपने चयन की दावेदारी पेश की थी, लेकिन चयन समिति ने उन्हें फिटनेस के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम में शामिल नहीं किया।

    ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लौटेंगे रोहित और कोहली
    भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्तूबर से शुरू होगा, जिसमें तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरे में रोहित शर्मा और विराट कोहली फिर से राष्ट्रीय रंग में नजर आएंगे। दोनों सीनियर खिलाड़ी आखिरी बार मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेले थे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here