spot_img
More

    ‘सैयारा’ से आगे भी है मोहब्बत की इन्तहा, OTT पर मौजूद ये सीरीज कर देंगी हैरान

    मुंबई : 18 जुलाई को रिलीज हुई अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 'सैयारा' रोमांस और प्यार के मामले में यूथ को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर महज 4 दिनों में ही 100 करोड़ के पार कमाई कर ली है। लेकिन अगर आप अब तक इस फिल्म को नहीं देख पाए तो कोई बात नहीं। रोमांस, प्यार और इश्क से भरपूर वेब सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं, जिनमें 'सैयारा' की ही तरह सेल्फलेस लव को दिखाया गया है। चलिए आपको बताते हैं ऐसी कुछ इंडियन बेव सीरीज के बारे में।

    आधा इश्क

    2022 में रिलीज हुई सीरीज 'आधा इश्क' जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। रिने और साहिर की लव स्टोरी शुरुआत में सामान्य लगती है, लेकिन जब पता चलता है कि साहिर रिने की मां रोमा का पूर्व प्रेमी था, तो कहानी में भूचाल आ जाता है। करीब एक दशक बाद रोमा की जिंदगी में फिर से एंट्री ले चुका साहिर क्या चाहता है, यही रहस्य इस नौ एपिसोड की सीरीज को दिलचस्प बनाता है। आमना शरीफ, गौरव अरोड़ा और प्रतीभा रांटा वाली इस सीरीज में ड्रामा और थ्रिल का भी डोज मिलता है।

    द मैरिड वुमन

    1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बैकग्राउंड में बनी ‘द मैरिड वुमन’ दो औरतों के बीच की प्रेम कहानी है। आस्था, जो एक आदर्श गृहिणी है, जब पीपलिका नाम की एक आर्टिस्ट से मिलती है, तो दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। लेकिन क्या वो समाज की बंदिशों को तोड़ पाएंगी? रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा ने अपने किरदारों को जिस संजीदगी से निभाया है, वो तारीफ के काबिल है। इस सीरीज को आप जी 5 पर देख सकते हैं।

    ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3

    सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी की मुख्य भूमिकाओं वाली ये सीरीज एक इमोशनल रोलरकोस्टर है। अगस्त्य और रूही की प्रेम कहानी पर बार-बार ब्रेक लग जाता है, लेकिन फिर भी दोनों एक-दूसरे की तरफ खिंचे चले आते हैं। यह सीरीज दिखाती है कि सच्चा प्यार सिर्फ साथ होने से नहीं, बल्कि एक-दूसरे को बार-बार माफ करने और समझने से बनता है। इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। 

    फॉरबिडन लव

    चार कहानियों वाली ये एंथोलॉजी सीरीज जिंदगी के उस हिस्से को दर्शाती है, जो आमतौर पर छुपा रहता है। बेवफाई, जलन, अपराध और आत्म-संशय से भरी इन कहानियों में दिखाया गया है कि प्यार कभी-कभी कितना मुश्किल और आत्मघाती हो सकता है। अली फजल, पत्रलेखा, अहाना कुमरा जैसे सितारों ने अपनी एक्टिंग से इन कहानियों में जान डालने की कोशिश की है। ये सीरीज साल 2020 में जी 5 पर स्ट्रीम हुई थी।
     
    इंदौरी इश्क

    रित्विक सहोरे और वेदिका भंडारी की मुख्य भूमिकाओं वाली सीरीज ‘इंडोरी इश्क’ एक ऐसा इमोशनल सफर है, जिसमें एक प्रेमी अपने टूटे हुए रिश्ते के बाद खुद को बर्बाद कर देता है। इंदौर से मुंबई आए कुनाल को जब तारा छोड़ती है, तो वो शराब और सिगरेट की लत में डूब जाता है। नौ एपिसोड्स वाली इस सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर साल 2021 में रिलीज किया गया था।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here