More
    HomeखेलT20 World Cup 2026 का पूरा कार्यक्रम आज होगा रिलीज, टीवी और...

    T20 World Cup 2026 का पूरा कार्यक्रम आज होगा रिलीज, टीवी और मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव

    क्रिकेट | टी20 वर्ल्ड कप 2026 के फुल शेड्यूल को आज 25 नवंबर, मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) जारी करने वाली है। इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछली बार यह टूर्नामेंट यूएसए और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में खेला गया था।

    भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज कर, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। मैन इन ब्लू ने 17 साल बाद दूसरी बार इस टी20 खिताब को अपने नाम किया। इससे पहले भारत ने साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में पहली बार टूर्नामेंट को अपने नाम किया था।

    खैर, इस बार यह मल्टीनेशन टूर्नामेंट भारत-श्रीलंका की सह-मेजबानी खेला जाएगा। पूरा टूर्नामेंट फरवरी 2026 में खेले जाने की उम्मीद है। इस बार भारत अपने खिताब की रक्षा सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में करता हुआ नजर आएगा। दूसरी ओर, आज टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल जारी होने के समय कप्तान रोहित शर्मा, हरमनप्रीत कौर और एंजेलो मैथ्यूज मौजूद रहेंगे

    टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने वाली टीमें

    श्रीलंका, भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, यूएसए, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, नीदरलैंड, इटली, जिम्बाब्वे, नामीबिया, नेपाल, ओमान और यूएई।

    टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स (T20 World Cup 2026 Schedule Live Telecast Details)

    टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल कब और कितने बजे अनाउंस होगा?

    टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल 25 नवंबर, मंगलवार शाम 6.30 बजे अनाउंस होगा।

    टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल की लाइव स्ट्रीम कहां पर देखें?

    फैंस टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल को जियोहाॅटस्टार ऐप व बेवसाइट के माध्यम से फैंस लाइव स्ट्रीम देख पाएंगे।

    टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल की लाइव टेलीकास्ट कहां पर देखें?

    टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल की लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटकवर्क के सभी चैनल पर देख पाएंगे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here