More
    Homeमनोरंजनसस्पेंस और थ्रिल से भरपूर ‘द गेम’ सीरीज़, श्रद्धा श्रीनाथ ने बताया...

    सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर ‘द गेम’ सीरीज़, श्रद्धा श्रीनाथ ने बताया कब और कहां देख सकेंगे

    मुंबई: अभिनेत्री श्रद्धा श्रीनाथ की नई तमिल थ्रिलर सीरीज 'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में संतोष प्रताप, चंदिनी, श्यामा हरिनी, बाला हसन, सुबाष सेल्वम, विविया संत, धीरज और हेमा जैसे कलाकार नजर आएंगे। जानिए कहां देख सकेंगे सीरीज।

    श्रद्धा श्रीनाथ का पोस्ट
    आज श्रद्धा श्रीनाथ ने अपने इंस्टाग्राम अकाअंट पर सीरीज 'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन' को लेकर एक अहम जानकारी दी है। श्रद्धा ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'वॉच द गेम, 2 अक्टूबर को सीरीज, केवल नेटफ्लिक्स पर।' वहीं श्रद्धा के कई फैंस ने भी उनकी इस आगामी सीरीज को लेकर उत्साह जताया है। एक फैन ने लिखा, 'आपके प्रदर्शन का इंतजार रहेगा प्रिय', एक और फैन ने लिखा, 'इंतजार नहीं कर सकता', वहीं कई फैंस ने श्रद्धा को सीरीज के लिए शुभकामनाएं दी हैं तो किसी ने उनकी पोस्ट पर फायर और दिल वाले इमोजी बरसाए हैं।

    सीरीज 'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन'
    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक राजेश एम. सेल्वा का कहना है कि यह सीरीज सिर्फ एक थ्रिलर नहीं है, बल्कि यह आज की दुनिया को दर्शाती है, जहां जिंदगी रहस्यों, धोखे और बदलते रिश्तों में उलझी है। यह कहानी लोगों के विकल्पों, कमजोरियों और सच्चाई-धोखे के बीच की बारीक रेखा को दिखाती है। 'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन' 2 अक्तूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
     
    साउथ एक्टर नानी के साथ काम कर चुकी हैं श्रद्धा
    श्रद्धा श्रीनाथ एक भारतीय कन्नड़ एक्ट्रेस हैं, जो ज्यादातर कन्नड़ा और तमिल फिल्मों में नजर आती हैं। श्रद्धा को 2016 में फिल्म 'यू टर्न' से पहचान मिली। इस फिल्म के लिए श्रद्धा को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिल चुका है। इस फिल्म के अलावा श्रद्धा साउथ एक्टर नानी की फिल्म 'जर्सी' में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं। अब फैंस श्रद्धा की इस आगामी सीरीज 'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here