More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़नीले ड्रम में डाली बच्ची, आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी

    नीले ड्रम में डाली बच्ची, आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी

    कोरबा: नशे की अवस्था में एक युवक ने सात वर्ष की मासूम बच्ची को उठा कर नीले ड्रम में डाल दिया। जानकारी मिलते ही स्वजन पहुंचे और बच्ची को बाहर निकाला। घटना के बाद आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने युवक की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।

    घटना सिटी कोतवाली अंतर्गत सीतामढ़ी क्षेत्र की है। पुलिस ने युवक से पूछताछ की, तो उसने अपना नाम सीतामढ़ी निवासी सूरज मांझी 21 वर्ष बताया। उसने बताया कि वह बच्ची के साथ मजाक कर रहा था। उस वक्त दो अन्य युवक भी थे, जो बच्ची के स्वजन व मोहल्लेवासियों को आते देख भाग गए।

    मां का शोर सुनकर जमा हो गए लोग
    बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि वह घर पर काम कर रही थी, जबकि उसकी बेटी पड़ोस की बच्ची के साथ घर के पास खेल रही थी। तभी एक बच्ची दौड़कर घर आई और बताया कि किसी ने उसकी बेटी को ड्रम में डाल दिया है, इस पर तुरंत मौके पर पहुंची और शोर मचाया। इस दौरान दो युवक भाग गए, लेकिन सूरज मांझी को लोगों ने पकड़ लिया। बच्ची को ड्रम से बाहर निकाला गया। देखते ही देखते बस्ती के लोग जमा हो गए और उन्होंने पुलिस को 112 पर सूचना दी।

    नशे की हालत में था युवक
    पुलिस ने बताया कि आरोपित युवक नशे में था। यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया जाता तो बच्ची की जान को खतरा हो सकता था। पुलिस के समक्ष युवक मजाक में ऐसा हरकत करने की बात कही। साथ ही कहा कि उससे गलती हो गई है और वह माफी मांगता है। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर रही है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here