भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपराधियों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आईजी इंटेलिजेंस डॉ आशीष से अपराधियों ने मोबाइल छीन लिया है। आईजी वीवीआईपी इलाके चार इमली में खाना खाने के बाद रात को टहल रहे थे। इस दौरान बाइक से आए अपराधी फोन छीनकर भाग गए। शिकायत के बाद पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।
आईजी इंटेलिजेंस हैं डॉ आशीष
दरअसल, आईपीएस अधिकारी डॉ आशीष अभी आईजी इंटेलिजेंस के पद पर तैनात हैं। भोपाल में सबसे सुरक्षित माने जाने वाले चार इमली इलाके में रहते हैं। चार इमली में अधिकारियों और मंत्रियों के निवास हैं। बताया जा रहा है कि बीती रात वह खाना खाकर अपनी पत्नी के साथ टहल रहे थे। तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और दो मोबाइल छीनकर भाग गए।
एक मोबाइल मिला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस रेस हो गई। आईजी साहब का एक फोन वहां से थोड़ी दूर पर मिल गया है। वहीं, दूसरे फोन का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है। दूसरा मोबाइल फोन बंद भी आ रहा है। आरोपियों की तलाश में साइबर और क्राइम ब्रांच की टीम भी लगी है।
उठ रहे हैं सवाल
वहीं, सबसे वीवीआईपी इलाके में लूट की वारदात के बाद पुलिसिंग पर सवाल उठ रहे हैं। इन इलाकों में गश्त के दावे किए जाते हैं। इसके बावजूद आईजी से फोन से लेकर अपराधी फरार हो गए। वहीं, पुलिस ने पूर्व में लूट की वारदातों में शामिल रहे अपराधियों से भी पूछताछ कर रही है। शायद उनसे कोई सुराग मिले।