More
    Homeबिजनेसएकमात्र भारतीय अरबपति जिन्हें मिला अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की शादी...

    एकमात्र भारतीय अरबपति जिन्हें मिला अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की शादी का निमंत्रण

    इस वीकेंड सबसे ज्यादा चर्चा में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की शादी रहने वाली है। उनकी शादी मंगेतर लॉरेन सांचेज से इटली के वेनिस में होने वाली है। इस बीच जितनी चर्चा इस ग्रैंड वेडिंग की हो रही है, उतनी ही सुर्खियों में इस शादी बुलाए गए मेहमानों गेस्ट की लिस्ट है। शादी में 200 से भी कम मेहमानों वाली इस प्राइवेट सेरेमनी में दुनिया की टॉप हस्तियां शामिल होंगी। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि पूरे भारत से सिर्फ एक ही नाम इस लिस्ट में है और नाम नताशा पूनावाला का है।

    कौन हैं नताशा पूनावाला?
    नताशा पूनावाला का नाम फैशन शो या मेट गाला में बहुत चर्चा में रहा था। वह सिर्फ एक ग्लैमर आइकन ही नहीं हैं, बल्कि एक सफल बिजनेसवुमन और समाजसेविका भी हैं। उनका जन्म 26 नवंबर 1981 को पुणे (मुंबई के पास) हुआ था। उन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया और फिर London School of Economics से मास्टर्स किया है। उनके पति आदार पूनावाला हैं, जो सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO हैं। ये वही कंपनी है जिसने कोरोना के समय भारत के लिए कोविशील्ड वैक्सीन बनाई थी।

    नताशा इन अहम पदों की निभा रहीं जिम्मेदारी

    • विल्लू पूनावाला फाउंडेशन की चेयरपर्सन
    • सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
    • पूनावाला साइंस पार्क की डायरेक्टर
    • रेसिंग-ब्रीडिंग कंपनी की डायरेक्टर

     
    शादी के लिए जेफ बेजोस किन हस्तियों को बुलाया
    इवांका ट्रम्प, बेयोंसे, लियोनार्डो डिकैप्रियो, बिल गेट्स और ऑरलैंडो ब्लूम जैसे नाम हैं। ऐसे में भारत बड़े बिजनेस टायकून नहीं, बल्कि नताशा पूनावाला को बुलाया जाना, उनकी इंटरनेशनल सोशियल सर्कल में पकड़ को दिखाता है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here