More
    Homeबिजनेसतेजी पर लगा ब्रेक! सेंसेक्स 264 अंक टूटा, निफ्टी में भी आई...

    तेजी पर लगा ब्रेक! सेंसेक्स 264 अंक टूटा, निफ्टी में भी आई कमजोरी

    व्यापार: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार गिरवाट के साथ खुला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 264.36 अंकों की कमजोरी के साथ 82,749.60 पर आ गया, जबकि निफ्टी 65 अंकों की गिरावट के साथ 25,358.60 पर कारोबार कर रहा था। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और निवेशकों की सतर्क रणनीति के चलते शुरुआती सत्र में बिकवाली देखने को मिली। 

    दोपहर 12 बाजे के आसपास 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 483.89 अंक या 0.58 प्रतिशत गिरकर 82,540.35 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 131.50 अंक या 0.52 प्रतिशत गिरकर 25,292.10 पर कारोबार करने लगा। 

    शुक्रवार को बैंकिंग और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है, जबकि धातु और एफएमसीजी शेयरों में नरमी देखने को मिली। हालांकि ऑटो और फार्मा सेक्टर के कुछ शेयरों में हल्की मजबूती देखी गई है। वहीं दूसरी तरफ अदाणी समूह के शेयर में शुक्रवार को जबरदस्त छलांग देखने को मिला। सेबी द्वारा हिंडनबर्ग मामले में क्लीन चिट दिए जाने के बाद अदाणी समूह के शेयर में बड़ा उछाल देखा गया है। 

    सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
    सेंसेक्स समूह की कंपनियों में टीसीएस, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वालों में शामिल रहीं। हालांकि, अदाणी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, लार्सन एंड टुब्रो और एनटीपीसी में तेजी देखने को मिली। सुबह के कारोबार में सभी अदाणी समूह की कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे।
     
    अदाणी के शेयर चमके
    अदाणी समूह के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली। अदाणी टोटल गैस के शेयर 13.27% बढ़कर 687.35 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अदाणी पावर 9% की बढ़त के साथ 686.95 रुपये पर पहुंच गया, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 5.45% और अदाणी एंटरप्राइजेज में 5.23% की तेजी दर्ज हुई। गुरुवार को सेंसेक्स 320.25 अंक (0.39%) की बढ़त के साथ 83,013.96 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 93.35 अंक (0.37%) चढ़कर 25,423.60 पर पहुंचा था। 

    विदेशी बाजारों का हाल
    एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक में तेजी देखी गई, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक गिरावट में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here