More
    Homeमनोरंजनसाउथ तक की गई तलाश, आखिर अक्षय खन्ना पर क्यों लगी मुहर?

    साउथ तक की गई तलाश, आखिर अक्षय खन्ना पर क्यों लगी मुहर?

    आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म धुरंधर सिनेमाघरों में तगड़ा कलेक्शन कर रही है और इसकी कमाई के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. फिल्म ने 10 दिन में ही बड़ी आसानी से 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है और इसकी कमाई में बढ़ते वक्त के साथ तेजी भी देखने को मिली है | फिल्म की कहानी की वजह से तो ऑडियंस की दिलचस्पी बढ़ी ही है साथ ही फिल्म के कैरेक्टर्स भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल कर रहे हैं. ऐसे में इसकी कास्टिंग पर बात ना करना नाइंसाफी होगी |

    अब फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने हालिया इंटरैक्शन के दौरान विस्तार से फिल्म की कास्टिंग पर बातें की हैं. उन्होंने बताया है कि कैसे इस फिल्म के एक-एक किरदार को चूज करने के लिए कई एक्टर्स पर विचार किया गया. साथ ही अक्षय खन्ना भी इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे |

    धुरंधर के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा- मैं हमेशा इस बारे में ही सोचता हूं कि कैसे लोगों को सरप्राइज किया जाए और कैसे कास्टिंग को और भी रोचक और फनी बनाया जाए. इस फिल्म के साथ मैं ऐसा ही करना चाहता था. लोग इस फिल्म में ट्विस्ट एक्सेप्ट कर रहे थे इसलिए मैं भी इस कास्टिंग में एक ट्विस्ट लाना चाहता था. मैं चाहता था कि फिल्म की कास्टिंग देखकर हर एक शख्स ये कहे कि किसी को ऐसे रैंडम ही नहीं ले लिया गया है बल्कि कास्टिंग में काफी एफर्ट लगाए गए हैं |

    2-4 घंटे रोज कास्टिंग पर होती थी चर्चा

    हर एक शख्स की कास्टिंग के लिए इस फिल्म में हमने काफी समय लगाया और बस यही सोचा करते थे कि कौन से रोल के लिए कौन सा एक्टर ज्यादा फिट होगा. हर एक एक्टर को पिल्म के किरदार में फाइनल करने के लिए काफी बहस भी हुई | हम बस इसी पर डिस्कस करते थे कि फिल्म के लिए संजू बाबा, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन सुटेबल होंगे कि नहीं. हम और आदित्य धर दिन में 2 से 4 घंटा बैठते थे और बस इसी पर डिस्कर करते थे कि ये काम करेगा कि नहीं. क्या किसी और तरह से लोगों को सरप्राइज किया जा सकता है. क्या किसी और को इन किरदारों के लिए पसंद किया जा सकता है. पहले इस फिल्म के लिए हमारे पास कुछ ऐसे चेहरे थे जिन्होंने ओटीटी पर अच्छा काम किया है. लेकिन फिर हमने फिल्म के हिसाब से इसमें बड़े नामों को चुना |

    आसान नहीं थी रहमान डकैत के रोल की कास्टिंग

    मुकेश ने बताया कि सबसे ज्यादा समय रहमान डकैत के किरदार को पसंद करने में लगा था. इस रोल के लिए 50-60 एक्टर्स के नाम पर चर्चा की गई थी. इसमें कई सारे एक्टर्स तो साउथ के ही थे. लेकिन छावा, हमराज, बॉर्डर और दिल चाहते है फिल्म में उनके काम को देखते हुए इस किरदार के लिए उन्हें फाइनली चूज किया गया | आप एक अच्छी कास्टिंग तभी कर सकते हैं जब आपको किसी पसंद करना है ये चूज करने के लिए ज्यादा समय मिले. ऐसे अचानक से अच्छी कास्टिंग नहीं की जा सकती है |

    धुरंधर फिल्म की बात करें तो सिनेमाघरों में इस फिल्म का कलेक्शन काफी शानदार जा रहा है. फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 280 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. इसकी तुलना में फिल्म ने रिलीज के 10 दिन में भारत में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का हो चुका है. फिल्म अब आने वाले समय में कैसा धमाल करती है ये देखने वाली बात होगी |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here