More
    Homeबिजनेसलगातार 5वें दिन तेजी के साथ खुले शेयर बाजार

    लगातार 5वें दिन तेजी के साथ खुले शेयर बाजार

    नई दिल्ली। शेयर बाजार ने आज लगातार 5वें दिन मजबूत शुरुआत के साथ कारोबार शुरू किया है। निफ्टी 25,268 के स्तर पर खुला और 25,300 के पार निकल गया है। आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर निफ्टी50 का टॉप गेनर है। वहीं, कुछ चुनिंदा शेयर भी आज खबरों के चलते अच्छा एक्शन दिखा रहे हैं। इनमें अदाणी टोटल गैस, मोबिक्विक, पॉलिसी बाजार, टैक्समो रेल और जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा समेत अन्य कंपनियों के शेयर शामिल हैं।

    निफ्टी के लिए अहम लेवल
    पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन से निफ्टी50 का 24,750-24,700 के आस-पास मजबूत सपोर्ट है, जबकि 25,200 एक स्ट्रॉन्ग रेजिस्टेंस है। अच्छी बात है कि कल बेंचमार्क ने 25244 के स्तर पर पर क्लोजिंग दी, यानी यह रेजिस्टेंस लेवल के ऊपर बंद हुआ।

    खबरों वाले शेयर 
    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यशीश दहिया और आलोक बंसल ब्लॉक डील के ज़रिए पीबी फिनटेक (पॉलिसी बाजार) के 5.05 लाख शेयर (1.1% इक्विटी हिस्सेदारी) बेच सकते हैं। डील का साइज 1,800 रुपये प्रति शेयर के बेस प्राइस के साथ लगभग 106 मिलियन डॉलर हो सकता है। कंपनी के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

    टेक्समैको रेल को कैमल्को एसए, कैमरून से 535 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में 282 करोड़ रुपये के 560 ओपन टॉप वैगन का निर्माण और आपूर्ति, व 253 करोड़ रुपये में 20 सालों के लिए लॉन्ग टर्म मेंटनेंस कॉन्ट्रैक्ट शामिल है।

    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड ने इक्विटी और डेट के जरिए 6,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने के लिए फंड राइजिंग प्लान को मंजूरी दे दी है। वहीं,जेएसडब्ल्यू स्टील ने भूषण पावर एंड स्टील के रेजोल्युशन प्लान के मामले में सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पीटिशन दायर की है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here