More
    Homeराज्यबिहारलिकर क्वीन’ बबिता मुखिया की कहानी, राष्ट्रपति से मिली सम्मानित, अब जांच...

    लिकर क्वीन’ बबिता मुखिया की कहानी, राष्ट्रपति से मिली सम्मानित, अब जांच के घेरे में

    मुजफ्फरपुर: जिले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सकरा प्रखंड के विष्णुपुर बघनगरी पंचायत की राष्ट्रपति से पुरस्कृत मुखिया बबीता कुमारी के आवास पर छापेमारी की। यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करी और उससे अर्जित काले धन की जांच के तहत की जा रही है। सुबह लगभग 6 बजे चार SUV में सवार होकर ED की टीम मुखिया के घर पहुंची और घर को चारों ओर से घेर लिया। मौके पर तैनात स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में आवाजाही रोक दी। किसी भी बाहरी व्यक्ति को घर के भीतर जाने या बाहर आने की अनुमति नहीं दी गई।

    मुखिया पति पर पहले से दर्ज हैं कई केस

    सकरा प्रखंड के विष्णुपुर बघनगरी पंचायत की मुखिया बबीता कुमारी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए गोबर का दिया बनाकर चर्चा में आई थी। बाद के दिनों में उन्हें कचरा प्रबंधन और विष्णुपुर बघनगरी पंचायत को प्लास्टिक मुक्त करने को लेकर राष्ट्रपति से पुरस्कार भी मिला था। सूत्रों के अनुसार, मुखिया के पति बबलू मिश्रा और उनके भाई का नाम जिले के कुख्यात शराब तस्करों में शामिल है। इनके खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग में कई केस दर्ज है। आरोप है कि अवैध शराब कारोबार से इन्होंने पिछले कुछ वर्षों में करोड़ों की संपत्ति इकट्ठा की और उस धन को जमीन-जायदाद, आलीशान मकान और बैंक खातों में लगाया।

    दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत खंगाल रही टीम

    ED के अधिकारी घर में मौजूद दस्तावेजों, बैंक पासबुक, प्रॉपर्टी डीड, चेकबुक, इनकम टैक्स रिटर्न और वित्तीय लेन-देन के रेकॉर्ड की गहन जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किए जा रहे हैं ताकि डिजिटल ट्रांजेक्शन और नेटवर्क कनेक्शन की जानकारी जुटाई जा सके। इस कार्रवाई की खबर फैलते ही इलाके में सैकड़ों लोग जमा हो गए। लोग दूर से खड़े होकर हालात पर नजर रख रहे हैं। कई लोग इसे जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मान रहे हैं।

    पिछले एक साल में कई बड़ी छापेमारियां

    बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी अवैध शराब कारोबार पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है। पिछले एक साल में ED और पुलिस ने संयुक्त रूप से मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, समस्तीपुर और दरभंगा में कई छापेमारियां कीं, जिनमें करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी। अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई भी उसी सिलसिले का हिस्सा है और आने वाले दिनों में कई और जगह छापेमारी की संभावना है।

    अधिकारिक बयान का इंतजार

    ED के अधिकारियों ने अभी तक इस कार्रवाई पर कोईआधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। जांच पूरी होने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी की जाएगी, जिसमें बरामद दस्तावेजों और संपत्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here