More
    Homeमनोरंजनसोशल मीडिया पर छाया फिल्म एक दीवाने की दीवानियत का ट्रेलर

    सोशल मीडिया पर छाया फिल्म एक दीवाने की दीवानियत का ट्रेलर

    मुंबई। अपने रीलिज के साथ ही बॉलीवुड फिल्म एक दीवाने की दीवानियत का ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया।  फिल्म के निर्देशक मिलाप ज़वेरी ने दर्शकों के लिए इमोशन, जुनून और हार्टब्रेक का तड़का तैयार किया है। ट्रेलर में सोनम बाजवा और हैंडसम हंक हर्षवर्धन राणे मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने कहानी की पूरी डिटेल फिलहाल छुपा रखी है, लेकिन ट्रेलर में साफ झलकता है कि यह लव स्टोरी दिवाली पर दर्शकों को रोमांच और भावनाओं से भर देगी। फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है और इसका टैगलाइन ही दर्शाता है कि यह कोई आम लव स्टोरी नहीं है  “इस दिवाली, इतिहास में पहली बार रावण खुद सीता को घर छोड़ने आएगा।”
     ट्रेलर के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। कुछ ही घंटों में ट्रेलर ने 70 हज़ार से अधिक व्यूज़ पार कर लिए। फैन्स ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा कि यह दिवाली का असली धमाका है। ट्रेलर में सोनम बाजवा अपने अब तक के सबसे इंटेंस अवतार में नजर आ रही हैं। पहले क्यूट, ग्लैमरस और एक्शन से भरपूर किरदार निभा चुकी सोनम ने इस बार दर्शकों का दिल और दिमाग दोनों जीत लिया है। उनके चेहरे के एक्सप्रेशन, डायलॉग डिलीवरी और इमोशनल सीन ने दर्शकों को पूरी तरह बांध लिया। फैन्स कमेंट कर रहे हैं, और “इंतज़ार नहीं हो रहा इस दिवाली का, सोनम आग लगा देंगी।”
    इस फिल्म के जरिए सोनम ने अपने करियर का सबसे रॉ, पैशनेट और इमोशनल रूप पेश किया है। वह इस बार सिर्फ दीवाने की दीवानियत नहीं, बल्कि हर दर्शक के दिल की दीवानियत बनने जा रही हैं। एक दीवाने की दीवानियत का ट्रेलर इस बात का संकेत देता है कि फिल्म में इमोशनल ड्रामा और रोमांस का शानदार मिश्रण होगा। सोनम बाजवा का यह नया अवतार उनके फैंस के लिए सरप्राइज के साथ-साथ उत्सुकता भी लेकर आया है। दिवाली पर फिल्म की रिलीज़ से पहले ही यह ट्रेलर दर्शकों में उत्साह का माहौल बना चुका है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here