More
    Homeराजस्थानजयपुरपटरी से उछल गई ट्रेन… ऊपर से निकल रही थीं चिंगारियां’—डंपर गिरने...

    पटरी से उछल गई ट्रेन… ऊपर से निकल रही थीं चिंगारियां’—डंपर गिरने से दहशत में आए यात्री

    बिहार के सहरसा निवासी पिंटू ने बताया कि हम लोग ट्रेन के दरवाजे पर बैठे थे कि अचानक जोरदार आवाज हुई। हम सभी चौंक गए। देखे तो पुल की टूटी रेलिंग व उल्टा डंपर दूसरी रेलवे लाइन पर पड़ा था। ऊपर से चिंगारियां निकल रही थीं। ओवरहेड तार टूटकर जमीन पर गिर रहे थे। पहले तो लगा कोई बड़ा विस्फोट हो गया।

    घटनास्थल के पास भट्ठे पर काम करने वाले जमालुद्दीन ने कहा कि ट्रेन दूसरे प्लेटफार्म पर होती तो डंपर उसी पर गिरता। बड़ा अनर्थ हो जाता। पास के दुकानदार राजबहादुर निषाद ने बताया कि पहले पुल की रेलिंग टूटने की आवाज आई, फिर ऐसा धमाका हुआ कि लगा कोई पूरी ट्रेन पटरी से उछल गई। 

    नीचे देखा तो डंपर उलटा टंगा था और तारों से चिंगारी निकल रही थी। पंजाब के मैकू मधईपुरा बिहार के नायक कुमार बोले कि हम बच्चे लेकर बाहर भागे। हवा में जलने की गंध भर गई थी। कोई पास जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था। हर किसी को लग रहा था अभी एक और धमाका होगा। 

    जोरदार आवाज से ट्रेन में सवार यात्री सहम गए
    लोग हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। लेकिन कुछ देर बाद बचाव टीम को देख राहत की सांस ली। डंपर गिरने के बाद हुए जोरदार आवाज से ट्रेन में सवार यात्री सहम गए। बाद में जब पता चला कि धमाका नहीं बल्कि डंपर गिरा है, तब कहीं जाकर थोड़ी राहत मिली। 

    बुजुर्ग यात्री की बिगड़ी तबीयत
    घटना के दौरान एक वृद्ध यात्री की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने तुरंत दवा देकर संभाल लिया। बरेली के रितेश ने बताया कि गोरखपुर जा रहे थे। ठीक बगल में ऐसा लगा कि ट्रेन को उड़ा दिया गया।

    बाराबंकी में पुल से रेलवे लाइन पर गिरा डंपर
    बाराबंकी के रामनगर से फतेहपुर जाने वाले मार्ग पर अगानपुर गांव के पास बुधवार रात मौरंग लदा तेज रफ्तार डंपर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 30 फीट नीचे रेलवे लाइन पर गिर गया। पास ही दूसरी लाइन से गुजर रही गरीब रथ एक्सप्रेस के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली। 

    हादसे के चलते ओवरहेड बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे बुढ़वल-गोंडा रेलमार्ग देर रात तक ठप रहा। वहीं, करीब 45 मिनट बाद चालक को डंपर काटकर गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया।

    बुढ़वल-गोंडा रेलमार्ग ठप, ट्रेनों को अयोध्या-मनकापुर मार्ग पर किया डायवर्ट
    पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के चलते सभी ट्रेनों को बाराबंकी-अयोध्या-मनकापुर मार्ग पर डायवर्ट कर दिया गया है। गोरखपुर और बिहार की ओर से आने वाली सभी ट्रेनों को अयोध्या के रास्ते लखनऊ भेजा जा रहा है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here