More
    Homeधर्म-समाजपलामू से निकलेगी दुनिया की दूसरी सबसे लंबी जगन्नाथ रथ यात्रा, 40000...

    पलामू से निकलेगी दुनिया की दूसरी सबसे लंबी जगन्नाथ रथ यात्रा, 40000 श्रद्धालुओं के लिए होगा भंडारा

    झारखंड के पलामू में विश्व की दूसरी सबसे लंबी जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा 14 किलोमीटर लंबी होगी और मेदिनीनगर शहर के हरे कृष्ण निवास से शुरू होकर पूरे शहर से होते हुए हरे कृष्ण निवास पर समाप्त होगी. रथ की ऊंचाई 41 फीट होगी, जिसे हाइड्रोलिक सिस्टम के जरिए आवश्यकतानुसार कम या ज्यादा किया जा सकता है.
    जानें कब होगी आयोजन की तैयारी

    विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारी पलामू में जोरों पर है. इस्कॉन हरे कृष्ण निवास द्वारा 2019 से निकाली जा रही यह यात्रा भव्य और आकर्षक होती है. इस वर्ष यह यात्रा 27 जून को निकाली जाएगी और दावा है कि यह विश्व की दूसरी सबसे लंबी यात्रा होगी.

    14 किलोमीटर की लंबी यात्रा

    वहीं, आयोजन समिति के सुंदर माधव दास ने बताया कि इस वर्ष 14 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा निकाली जाएगी, जो देश की दूसरी सबसे लंबी रथ यात्रा होगी. गुजरात में 15 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा निकाली जाती है, उसके बाद पलामू की इस यात्रा का स्थान आता है.

    जानें रूट और समय

    यह यात्रा मेदिनीनगर शहर के मेजर मोड़ स्थित हरे कृष्णा निवास से शुरू होगी और भारत माता चौक, छः मुहान, सद्दीक मंजिल चौक, बेलवाटीकर चौक, स्टेशन रोड, ओवरब्रिज, रेड़मा चौक, बैरिया चौक, गायत्री मंदिर से होते हुए वापस हरे कृष्णा निवास पहुंचेगी. 27 जून को यह यात्रा दोपहर 2 बजे निकाली जाएगी. एक घंटे पहले पांडु विजय होगा, जिसमें ढोल, मृदंग आदि पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ जुलूस निकलेगा.
    41 फीट ऊंचा रथ

    इस बार रथ की ऊंचाई 41 फीट होगी और इसे जरूरत पड़ने पर 18 फीट तक घटाया जा सकता है. रथ यात्रा के बाद भव्य भंडारा का आयोजन होगा, जिसमें लगभग 40,000 श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की जाएगी. भंडारा कार्यक्रम पुलिस लाइन के मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए पुलिस प्रशासन से बात चल रही है.
    26 जुलाई से होगी पूजा शुरू

    जगन्नाथ रथ यात्रा के कार्यक्रम 26 जून से शुरू होंगे. भगवान मायापुरी से सुबह 6 बजे आएंगे और 7:30 बजे नेत्र दर्शन होगा. इसके बाद भजन-कीर्तन और कथा वाचन होगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रसिद्ध साधु भाग लेंगे. 27 जून को मंगला आरती के साथ भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here