More

    छोटे पर्दे पर मचा धमाल, अनुपमा-तुलसी की टक्कर में किसने किया राज़?

    मुंबई: 34वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। इस हफ्ते रुपाली गांगुली के सीरियल ‘अनुपमा’ और स्मृति ईरानी के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में से कौन पहले स्थान पर अपने लिए जगह बना पाया? और टॉप 5 में किन सीरियल्स ने जगह बनाई जानिए?

    इस हफ्ते ‘अनुपमा’ ने मारी बाजी 
    34वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में सीरियल ‘अनुपमा’ टॉप पर रहा। पिछले दो हफ्ते से यह टॉप पर बना हुआ है। इस हफ्ते सीरियल को 2.4 की टीआरपी मिली है। सीरियल में लीड कैरेक्टर अनुपमा की जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आ रहे हैं, जिसके कारण शो को दर्शक पसंद कर रहे हैं। 

    दूसरे नंबर पर स्मृति ईरानी का सीरियल 
    टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते दूसरे नंबर पर स्मृति ईरानी का सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ है। यह शो पिछले हफ्ते पिछड़ गया था। लेकिन इस हफ्ते इसने अपनी टीआरपी बेहतर की है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को 34वें हफ्ते में 2.0  की टीआरपी मिली है। 

    टॉप 5 में इन्हें मिली जगह 
    34वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ है, इसे 2.0 की टीआरपी मिली है। देखा जाए तो यह ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की टीआरपी के ही करीबी है। वहीं चौथे नंबर पर कॉमिक सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का है, इसे 1.9 की टीआरपी मिली है। इन दिनों इस सीरियल में एक नए परिवार की एंट्री हुई, इससे शो में एक नयापन शामिल हुआ है। 34वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर ‘उड़ने की आशा’ सीरियल है। इसे 1.8 की टीआरपी मिली है। 

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here