किशनगंज : किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची में गंभीर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। एक ही व्यक्ति का नाम दो अलग-अलग मतदान केंद्रों में दर्ज पाया गया है। यह मामला सामने आते ही प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। मामला बहादुरगंज नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 के निवासी दिनेश प्रसाद मांझी से जुड़ा है। मांझी एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक हैं और टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र की जिला पार्षद सदस्य के पति भी हैं। खास बात यह है कि वह पहले बीएलओ के रूप में भी काम कर चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, मतदाता सूची में दिनेश प्रसाद मांझी का नाम बहादुरगंज नगर पंचायत के बूथ संख्या 200 में क्रम संख्या 307 पर इपिक नंबर IR02515211 के तहत दर्ज है। वहीं, टेढ़ागाछ प्रखंड के बूथ संख्या 99 में क्रम संख्या 441 पर उनका नाम इपिक नंबर IR00184184 के साथ भी दर्ज पाया गया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने बयान में कही ये बात
बहादुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र तांती ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित मतदाता से संपर्क कर एक स्थान से नाम हटाने की प्रक्रिया की जाएगी।