More
    Homeमनोरंजनफेस्टिव सीज़न में ओटीटी पर मचेगा धमाल, एक साथ देखें ये फिल्में...

    फेस्टिव सीज़न में ओटीटी पर मचेगा धमाल, एक साथ देखें ये फिल्में और वेब सीरीज

    मुंबई : एक तो वीकएंड, उस पर रक्षाबंधन का पर्व। दोहरा मौका है। एंटरटेनमेंट के शौकीनों के लिए इस वीकएंड ओटीटी पर भी डबल धमाल होने वाला है। ओटीटी पर रिलीज होने वाली नई सीरीज और फिल्मों का वीकएंड पर बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार भी ओटीटी के पिटारे में कई खास फिल्में और सीरीज हैं। जानते हैं….

    'वेडनेस 2' 

    06 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज रिलीज हो चुकी है। हॉरर कॉमेडी सीरीज के पहले सीजन ने दर्शकों की बीच काफी लोकप्रियता बटोरी थी। दूसरा सीजन दो हिस्सों में रिलीज किया जा रहा है। पहला पार्ट 06 अगस्त को आ चुका है, दूसरा पार्ट सितंबर में रिलीज होगा। 

    मिक्की 17, मायासभाः द राइज ऑफ टाइटन्स

    बोंग जून हो निर्देशित यह साइंस फिक्शन ब्लैक कॉमेडी फिल्म है। यह एडवर्ड एश्टन के 2022 के उपन्यास मिकी 7 पर आधारित है। 'मिक्की 17' जियो हॉटस्टार पर 07 अगस्त को रिलीज हुई है। इसके अलावा तेलुगु भाषा की पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज 'मायासभाः द राइज ऑफ टाइटन्स' भी 07 अगस्त को सोनी लिव पर रिलीज हुई है। 

    सालाकार

    इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज में सबसे ज्यादा चर्चा 'सालाकार' ने बटोरी हैं। यह भारत-पाकिस्तान की थीम पर आधारित स्पाई थ्रिलर है। इसमें मुकेश ऋषि, नवीन कस्तुरिया और मौनी रॉय लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन फारूक कबीर ने किया है। 'सालाकार' 08 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। 

    अरबिया कदली

    सत्यदेव और आनंदी अभिनीत यह तेलुगु सीरीज मछुआरों की कहानी पर आधारित है, जो गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर विदेशी जेल में फंस जाते हैं। कठिन हालातों में जीवटता और उम्मीद का दामन थामे रखने को प्रेरित करने वाली इस सीरीज में नासर, रघु बाबू जैसे दिग्गज स्टार्स भी अहम रोल में हैं। यह  08 अगस्त को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। 

    स्टोलन: हीस्ट ऑफ द सेंचुरी और मामन

    इस हफ्ते की ओटीटी लिस्ट में 'स्टोलन: हीट ऑफ द सेंचुरी' का विकल्प भी है। यह भी आज शुक्रवार 08 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इसके अलावा फैमिली ड्रामा 'मामन' का विकल्प भी है, जिसकी कहानी दिल छू लेने वाली है। इसे 08 अगस्त से जी5 पर देखा जा सकता है। इसके अलावा तमिल रोमांटिक ड्रामा 'ओहो एंथन बेबी' को 8 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here