More
    Homeखेलरविवार को फिर होगी रोमांचक टक्कर, भारत तैयार पाकिस्तान को धूल चटाने...

    रविवार को फिर होगी रोमांचक टक्कर, भारत तैयार पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए

    नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाते हुए नौवीं बार इस खिताब को अपने नाम किया. अब एक बार फिर पाकिस्तान का सामना भारतीय टीम से होने जा रहा है, लेकिन इस बार पुरुषों से नहीं बल्कि दोनों देशों की महिला टीमें आपस में भिड़ेंगी. भारत और पाकिस्तान की टीमें महिला वनडे वर्ल्ड कप के छठे मैच में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा.

    भारतीय महिला टीम का ये है रिकॉर्ड
    भारतीय महिला टीम वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में टीम इंडिया इसी इतिहास को दोहराना चाहेंगी. वनडे में भारत और पाकिस्तान महिला टीम के बीच अब तक 11 मैच हुए हैं. इसमें भारतीय टीम ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें सभी मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है.

    IND vs PAK : कब-कहां देखें Live Streaming?

    भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप का छठा मैच किस दिन खेला जाएगा?
    महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच छठा मैच रविवार, 5 अक्टूबर को खेला जाएगा.

    वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच कितने बजे शुरू होगा?
    भारत और पाकिस्तान का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले का टॉस आधे घंटे पहले यानि दोपहर 2:30 बजे होगा.

    श्रीलंका के किस मैदान पर भारत-पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाएगा?
    भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

    भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के इस मैच का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
    स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास महिला वर्ल्ड कप के प्रसारण का अधिकार है. टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1/एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी/एचडी पर हिंदी और इंग्लिश भाषा में कमेंट्री के साथ ये मुकाबला देख सकते हैं.

    भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच की Online Streaming किस प्लेटफॉर्म पर होगी?
    रविवार, 5 अक्टूबर को होने वाले इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग JIOHotstar की ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here