More
    Homeराज्ययूपीगांव से दिल्ली आकर काटते थे जेब रिसीवर सहित 5 आरोपित धरे

    गांव से दिल्ली आकर काटते थे जेब रिसीवर सहित 5 आरोपित धरे

    मैनपुरी । यूपी के मैनपुरी स्थित भोगांव के रहने वाले पांच युवक अपने गांव से दिल्ली आकर जेब तराशी और अन्य आपराधिक वारदात को अंजाम देते थे। फिर वारदात के बाद अपने गांव लौट जाते थे। लाहौरी गेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक रिसीवर सहित पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 23 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पांचों आरोपित नशे की पूर्ति और लग्जरी लाइफ जीने के लिए वारदात करते थे। इनकी पहचान अंकित, अमित, मनीष उर्फ छोटू, करण और अरुण उर्फ गेल के रूप में हुई है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से मोबाइल फोन चोरी के पांच मामले सुलझाने का दावा किया है। उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, 20 जुलाई को अशोक रोड निवासी ऋत्विक राय ने मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि वे अपने मित्र के साथ खारी बावली स्थित फतेहपुरी चौक पर मिठाई खरीदने गए थे, तभी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पैंट की जेब से एप्प्ल का आइफोन चोरी कर लिया। तब मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here