More
    Homeमनोरंजनइस एक्शन थ्रिलर ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम

    इस एक्शन थ्रिलर ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम

    नई दिल्ली। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि हॉलीवुड फिल्मों का भारत में एक खतरनाक क्रेज देखने को मिलता है। मिशन इम्पॉसिबल 8 हो या फिर फाइनल डेस्टिनेशन 6 हो, इन फिल्मों ने दुनियाभर में अपनी कमाई से इतिहास रच दिया। इन्हें भारत में भी बहुत प्यार मिला। अब इन दो फिल्मों के बाद एक और हॉलीवुड मूवी का भारत समेत दुनियाभर में जादू देखने को मिल रहा है।

    चार दिन पहले दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई एक हॉलीवुड मूवी ने एक हफ्ते के अंदर ही 1700 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई कर ली है। भारत में भी कारोबार जबरदस्त रहा है। यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन है। यह एक लाइव एक्शन मूवी है जो साल 2010 में आई एनिमेटेड फिल्म हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन की रीमेक है। 

    फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
    हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन फिल्म की कहानी साल 2003 में रिलीज हुई क्रेसिडा कोवेल की लिखी नोवेल पर आधारित है। ड्रीमवर्क्स एनिमेशन के बैनर तले बनी फिल्म का निर्देशन डीन डेब्लॉइस ने किया है। फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में 13 जून को रिलीज हुई और इसने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया।

    सैकनिल्क के मुताबिक, हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन ने मात्र 4 दिन में दुनियाभर में 1710 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इस फिल्म ने ओवरसीज में 985 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जबकि भारत में भी दमदार कलेक्शन हुआ। भारत में इसका नेट कलेक्शन अभी तक 11.80 करोड़ रुपये हो गया है।

    • पहला दिन – 2.15 करोड़
    • दूसरा दिन – 4 करोड़
    • तीसरा दिन – 4.5 करोड़
    • चौथा दिन – 1.15 करोड़
    • फिल्म की स्टार कास्ट और कहानी

    हॉलीवुड मूवी की कहानी कमजोर-दुबले पतले 16 साल के हिकप और एक खतरनाक ड्रैगन के इर्द-गिर्द घूमती है। शरीर से कमजोर हिकप दिमाग से तेज होता है और नए-नए तकनीक का अविष्कार करता है। एक रोज जब ड्रैगन उसके गांव पर हमला करता है तो वह अपने एक टेक्नोलॉजी के जरिए उसे घायल कर देता है। इसके बाद शुरू होती है हिकप और ड्रैगन के बीच की गहरी दोस्ती। उसके बाद जो कहानी में ट्विस्ट आता है, वो देखने लायक है।

    फिल्म में हिकप का किरदार मेसन थैम्स ने निभाया है। निको पार्कर, गेरार्ड बटलर, जूलियन डेनिसन और निक फ्रोस्ट अहम भूमिका में हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here