More
    Homeराजस्थानअलवरसुकून की तलाश में जैसलमेर पहुंचे पर्यटक, लेकिन हर जगह मिला सैलानियों...

    सुकून की तलाश में जैसलमेर पहुंचे पर्यटक, लेकिन हर जगह मिला सैलानियों का सैलाब

    राजस्थान के जैसलमेर में इन दिनों पर्यटन अपने चरम पर है. नए साल का मौका भी है और लोगों की छुट्टियां भी. यही वजह है कि कई पर्यटक स्थलों पर उम्मीद से ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल पूरी तरह भर गए हैं |

    देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी जैसलमेर पहुंचे हैं और किला, झील व म्यूजियम जैसे स्थानों पर जबरदस्त दबाव देखने को मिल रहा है. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि जैसलमेर के प्रति लोगों की लोकप्रियता बढ़ रही है, लेकिन इसके साथ व्यवस्थागत चुनौतियां भी सामने आ रही हैं |

    प्रमुख स्थल जहां सबसे ज्यादा भीड़

    जैसलमेर के लगभग सभी टूरिस्ट प्लेस इस समय पर्यटकों से पटे पड़े हैं. जैसे जैसलमेर किला, जहां हालात ऐसे हैं कि तिल रखने तक की जगह नहीं बची है. गड़ीसर झील, जहां बड़ी संख्या में सैलानी घूमने और तस्वीरें लेने पहुंच रहे हैं. वहीं वार म्यूजियम, जो पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है. इन सभी स्थानों पर लगातार आवाजाही बनी हुई है, जिससे ट्रैफिक और प्रवेश व्यवस्थाओं पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है |

    पर्यटकों की प्रतिक्रिया

    कई पर्यटकों का कहना है कि वे जैसलमेर सुकून और शांति के साथ छुट्टियां बिताने के इरादे से आए थे. लेकिन अत्यधिक भीड़, लंबी कतारों और सीमित जगह के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है. स्थानीय बाजारों और सड़कों पर भीड़ बढ़ने से आवागमन प्रभावित हो रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों की रोजमर्रा की गतिविधियां भी बाधित हो रही हैं |

    सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारी

    जिले के एसपी अभिषेक शिवहरे के अनुसार, पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है. हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रशासन का कहना है कि भीड़ के बावजूद कानून व्यवस्था बनाए रखने और पर्यटकों को सुरक्षित अनुभव देने के लिए लगातार निगरानी और समन्वय किया जा रहा है |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here