More
    Homeबिजनेसटोयोटा का बड़ा कदम: लाखों कारों की वापसी, गिफ्ट सिटी में विदेशी...

    टोयोटा का बड़ा कदम: लाखों कारों की वापसी, गिफ्ट सिटी में विदेशी मुद्रा का नया सिस्टम शुरू

    व्यापार: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा अपनी लगभग 4 लाख कारें वापस बुला रही है। इन कारों को बैक करने के दौरान रियरव्यू कैमरा दिखाई नहीं देता, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। संघीय यातायात सुरक्षा नियामकों ने बताया कि इस रिकॉल में 2022-2025 टोयोटा टुंड्रा और टुंड्रा हाइब्रिड और 2023-2025 सिकोइया हाइब्रिड शामिल हैं। रिकॉल में कुल 3,93,838 वाहन शामिल हैं। इनमें से आधे से अधिक गैर-हाइब्रिड टुंड्रा हैं। कैमरे के डिस्प्ले में खराबी एक सॉफ्टवेयर समस्या के कारण हुई है, जिसे डीलरशिप की ओर से निःशुल्क अपडेट देकर ठीक कर दिया जाएगा। मालिकों को सूचना 16 नवंबर को डाक से भेजे जाने की उम्मीद है। मालिक टोयोटा की ग्राहक सेवा से 1-800-331-4331 पर संपर्क कर सकते हैं। रिकॉल के नंबर 25टीबी10 और 25टीए10 हैं। मालिक राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन वाहन सुरक्षा हॉटलाइन 1-888-327-4236 (टीटीवाई 1-888-275-9171) पर भी संपर्क कर सकते हैं या www.nhtsa.gov पर जा सकते हैं।

    गिफ्ट सिटी में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली शुरू
    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गिफ्ट आईएफएससी में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली की शुरुआत की। यह वास्तविक समय में निर्बाध लेनदेन की सुविधा प्रदान करेगी। साथ ही नकदी प्रबंधन को बेहतर बनाएगी व अनुपालन सुनिश्चित करेगी। विदेशी मुद्रा लेनदेन वर्तमान में आमतौर पर 36 से 48 घंटों के अंतराल में पूरा हो पाता है।

    मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में वित्त मंत्री ने कहा, विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली के संचालन के साथ गिफ्ट सिटी हांगकांग, टोक्यो, मनीला सहित चुनिंदा वित्तीय केंद्रों में शामिल हो गई है। भारत वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों में तीसरे स्थान पर है व दुनिया के आधे वास्तविक समय के डिजिटल लेनदेन करता है। सरकार की नीति संतुलित दृष्टिकोण के जरियेे वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) को बढ़ाने में भूमिका निभाने की रही है। हमें व्यवसायों को सक्षम बनाना है। उनकी प्रगति में बाधा नहीं डालनी है।  

    ग्लोटिस : 35% कम  पर लिस्ट हुआ शेयर
     लॉजिस्टिक्स सेवा देने वाली ग्लोटिस की लिस्टिंग खराब रही। आईपीओ में 129 रुपये की तुलना में एनएसई पर शेयर मंगलवार को 34.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84 रुपये पर लिस्ट हुआ। कारोबार के अंत में यह और गिरकर 82.73 रुपये पर बंद हुआ। आईपीओ का मूल्य 120-129 रुपये रखा गया था। उधर, फैबटेक टेक के शेयरों ने भी निवेशकों को निराश किया। बीएसई पर शेयर आईपीओ भाव के बराबर 191 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में और गिरकर 182.30 रुपये पर बंद हुआ। 

    यूपीआई हमारे लिए अहम, इसके साथ नया प्लेटफॉर्म बनाने की इच्छा : पेपाल सीईओ
     फिनटेक कंपनी पेपाल के सीईओ एलेक्स क्रिस ने कहा, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) हमारे लिए अहम है। हम दुनिया के बेस्ट वॉलेट्स को कनेक्ट करके नया प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं। यूपीआई के एकीकरण से डिजिटल वॉलेट और स्टैंडर्ड पेमेंट्स सिस्टम्स की बेहतर इंटरऑपरेबिलिटी संभव होगी। पेपाल ऐसा प्लेटफॉर्म बना रहा है, जिससे बेस्ट डिजिटल वॉलेट को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।

    पेपाल ने निर्बाध सीमा पार भुगतान के लिए पेपाल वर्ल्ड के प्लेटफॉर्म पर यूपीआई के एकीकरण के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के साथ समझौता किया है। क्रिस ने कहा, भारत में पेपाल का ध्यान घरेलू भुगतानों पर नहीं, बल्कि सीमा पार भुगतान और वैश्विक कनेक्टिविटी पर रहेगा। देश एक ऐसे स्थान के रूप में उभर रहा है जहां टैलेंट मूवमेंट, मनी मूवमेंट व कॉमर्स के अवसर मौजूद हैं। यूपीआई पहला वॉलेट है जो दर्शाता है कि भारत का बाजार हमारे और पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है। 

    डीपीआईईटी की योजना, सालाना 1,000 स्टार्टअप को मिलेगी मदद
     उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने 2030 से सालाना 1,000 स्टार्टअप को मदद देने की योजना बनाया है। इसके लिए थर्मो फिशर साइंटिफिक के साथ साझेदारी में बायोवर्स चैलेंज शुरू किया गया है। यह एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य तीन वर्षों में देश के 500 जैव प्रौद्योगिकी उद्यमियों की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाना है।

    डीपीआईआईटी के निदेशक सुमीत कुमार जारंगल ने कहा, थर्मो फिशर साइंटिफिक के साथ साझेदारी से हम जैव प्रौद्योगिकी में स्टार्टअप्स के बीच सहयोग को बढ़ावा दे रहे हैं। साझेदारी के तहत तीन वर्षों में 100 विजेता स्टार्टअप्स को हैदराबाद की जीनोम वैली में थर्मो फिशर और बायोप्रोसेस डिजाइन केंद्र में ऑन साइट प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। 400 अन्य स्टार्टअप्स को देश भर के रिसर्च संस्थानों व इनक्यूबेटरों की कार्यशालाओं में ऑफ साइट मेंटरशिप मिलेगी। थर्मो फिशर साइंटिफिक के भारत और दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक श्रीनाथ वेंकटेश ने कहा, जीनोम वैली में हम स्टार्टअप्स को तकनीकों और मार्गदर्शन तक पहुंचाएंगे। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here