More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशट्रेनी डॉक्टर का विवादित बयान: “चरस-गांजा बेचो, चुनाव लड़ो” जूनियर्स को मिली...

    ट्रेनी डॉक्टर का विवादित बयान: “चरस-गांजा बेचो, चुनाव लड़ो” जूनियर्स को मिली अजीबोगरीब सीख, मचा बवाल

    छिंदवाड़ा: जिला अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर सानिध्य दुबे का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह छात्रों को विवादित सलाह देते नजर आ रहे हैं। डॉक्टर दुबे छात्रों को डॉक्टर बनने की बजाय 'माफिया बनने, चरस-गांजा बेचने और चुनाव लड़ने' की सलाह दे रहे हैं। यह मामला तब सामने आया जब कुछ छात्र एमएलसी (मेडिको लीगल केस) कराने अस्पताल पहुंचे थे।

    क्या होता है मेडिको लीगल केस

    मेडिको-लीगल केस एक ऐसा मामला है जिसमें मेडिकल और कानूनी पहलू आपस में जुड़ते हैं। अगर किसी डॉक्टर को लगता है कि किसी मरीज की चोट या बीमारी के पीछे कोई कानूनी वजह है, तो यह मेडिको-लीगल केस बन जाता है। ऐसे मामलों में पुलिस जांच की ज़रूरत होती है। डॉक्टर को मरीज का इलाज करने के साथ-साथ पुलिस को भी जानकारी देनी होती है।

    डॉक्टर बनकर क्या करोगे?

    जानकारी के अनुसार, डॉक्टर दुबे ने छात्रों से पूछा कि पढ़-लिखकर क्या करोगे। एक छात्र ने डॉक्टर बनने की बात कही। इस पर डॉक्टर दुबे ने कहा, 'इतने डॉक्टर बनकर करोगे क्या? यहां तो एक पोस्ट खाली नहीं है। इससे अच्छा माफिया बनो, चरस-गांजा बेचो। 6-8 महीने में 30-40 करोड़ रुपए अंदर कर लो, फिर चुनाव लड़ो। विधायक-पार्षद तक पहुंच जाओ।'
      
    किसी ने रिकॉर्ड कर लिया बयान

    किसी ने डॉक्टर के इस बयान को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। सोमवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा कि उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार ने कहा कि 'जिम्मेदार पद पर बैठकर इस तरह की बातें करना गलत है।' उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है, लेकिन किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। ट्रेनी डॉक्टर सानिध्य दुबे से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here