More
    Homeदुनियाविदेश दौरे पर ट्रंप..........उधर अमेरिकी सीनेट में उनके खिलाफ हो गया खेला

    विदेश दौरे पर ट्रंप……….उधर अमेरिकी सीनेट में उनके खिलाफ हो गया खेला

    वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इनदिनों एशिया के दौरे पर है। तभी अमेरिका में उनके खिलाफ खेला हो गया। दरअसल अमेरिकी सीनेट ने एक बिल पास किया है जो ब्राजील पर लगाए गए उनके टैरिफ (आयात शुल्क) को चुनौती देता है। यह बिल उस राष्ट्रीय आपातकाल को समाप्त करने से संबंधित है, जो कि ट्रंप ने इसी साल जुलाई 2025 में ब्राजील के खिलाफ घोषित किया था। यह बिल रिपब्लिकन बहुमत वाली सीनेट ने पास किया। सीनेट में यह प्रस्ताव 52-48 वोटों से पारित हुआ, जिसमें ट्रंप की अपनी रिपब्लिकन पार्टी के 5 सीनेटर्स ने भी उनके खिलाफ वोट दिया। 
    बात दें कि ट्रंप प्रशासन ने ब्राजील पर भारी आयात कर लगाते हुए आरोप लगाया था कि वह अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बन रहा है। एक और कारण ब्राजील द्वारा अपने पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो का राजनीतिक उत्पीड़न बताया गया था। ब्राजील का कहना है कि पिछले 15 सालों में अमेरिका का 410 अरब डालर का व्यापार सरप्लस रहा है, यानी अमेरिका को कोई नुकसान नहीं, बल्कि फायदा हुआ है। अब यह प्रस्ताव अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) में जाएगा। प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन बहुमत होने के कारण इसके पास होने की संभावना कम है, क्योंकि हाउस रिपब्लिकन पहले भी ट्रंप की व्यापार नीति को चुनौती देने वाले प्रस्तावों को रोक चुके हैं। सीनेट में इस सप्ताह कनाडा पर लगे ट्रंप के टैरिफ खत्म करने का और अन्य देशों पर लगाए गए वैश्विक टैरिफ की समीक्षा करने का प्रस्ताव भी पेश किया जाना है। विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि ट्रंप झूठे आपातकालीन आदेशों का उपयोग करके अपनी व्यापारिक नीति को राजनीतिक हथियार बना रहे हैं। उनका तर्क है कि इन टैरिफ की वजह से ही अमेरिकी उपभोक्ताओं पर महंगाई का बोझ बढ़ रहा है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here