इंदौर में दो इंजीनियरिंग छात्र सड़क हादसे का शिकार, तीन दोस्त घायल

इंदौर। इंदौर के बाइपास पर तेजाजी नगर के समीप तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनो इंजीनियरिंग के छात्र थे। कार में सवार तीन अन्य युवक भी घायल हो गए है। सभी खरगोन जिले के ढापला और धरगांव के है।

सड़क हादसे में 20 वर्षीय धीरज पाटीदार निवासी ढापला, ध्रुव पाटीदार निवासी धरगांव की मौत हुई है,जबकि कार में सवार उनके तीन दोस्त भी गंभीर रुप से घायल हुए है। धीरज और ध्रुव इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। वे एक इंजीनियरिंग काॅलेज में बीटेक के छात्र थे। दोनो रेडियो काॅलोनी में किराए का कमरा लेकर रहते थे।

इस हादसे में हेमंत पाटीदार, आदित्य और यशराज घायल हुए है। तीनों का इलाज अलग-अलग निजी अस्पतालों में चल रहा है। पुलिस के अनुसार पांचों दोस्त रात को कार लेकर घूमने निकले थे। इस दौरान वे बाइपास पर चले गए। कार की गति काफी तेज थी। कार एक डिवाइडर से टकरा गई। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार धीरज चला रहा था।

हादसा देख दूसरे वाहन चालकों को पुलिस को सूचना दी। दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने कार में फंसे तीनों घायलों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मंडलेश्वर पुलिस की मदद से छात्रों के परिजनों को हादसे की सूचना दी। ढाई घंटे बाद परिजन भी इंदौर पहुंच गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here