More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़बिलासपुर की सड़कों पर दहशत फैलाने वाले झपटमार गिरफ्तार, पुलिस के बिछाए...

    बिलासपुर की सड़कों पर दहशत फैलाने वाले झपटमार गिरफ्तार, पुलिस के बिछाए जाल में ऐसे फंसे दो आरोपी

    बिलासपुर : झपटमारी मामला में चकरभाठा पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने झपटकर छीना गया रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई चोरी की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल भी बरामद की है। एसीसीयू और थाना चकरभाठा पुलिस की संयुक्त टीम की भूमिका इस पूरे अभियान में अहम रही।

    पुलिस के अनुसार, यह घटना 1 जनवरी 2026 को हुई थी। पीड़िता ने थाना चकरभाठा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह इलाज के लिए त्रिवेणी डेंटल कॉलेज, चकरभाठा गई थी। इलाज के बाद वह अपने भाई की मोटरसाइकिल से घर लौट रही थी। इसी दौरान रायपुर–बिलासपुर रोड पर डायमंड होटल के पास पीछे से आई एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल पर सवार युवक ने अचानक झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गया।

    घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसीसीयू और थाना चकरभाठा पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। तकनीकी साक्ष्यों और फोरेंसिक जांच के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। गिरफ्तार आरोपियों में रोशन श्रीवास (22 वर्ष), निवासी ग्राम खैरा, जयरामनगर थाना मस्तूरी, और मोहम्मद सेराज (26 वर्ष), मूल निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार, हाल निवासी तिफरा, बिलासपुर शामिल हैं।

    पूछताछ में दोनों ने बिलासपुर झपटमारी मामला में संलिप्तता स्वीकार की। उनके मेमोरण्डम कथन के आधार पर मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल जब्त की गई। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।

    पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और झपटमारी जैसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस बिलासपुर झपटमारी मामला में की गई त्वरित कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों ने भी सराहना की है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here