More
    Homeराज्यमध्यप्रदेश"उज्जैन: शाही सवारी के दौरान हुआ हादसा, बाल-बाल बची श्रद्धालु की जान"

    “उज्जैन: शाही सवारी के दौरान हुआ हादसा, बाल-बाल बची श्रद्धालु की जान”

    उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में कालों के काल बाबा महाकाल के आशीर्वाद से सोमवार को निकाली गई राजसी सवारी निर्विघ्न रूप से संपन्न हो गई, लेकिन इस सवारी के निकलने के बाद अब सोशल मीडिया पर सवारी मार्ग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ओर बाबा महाकाल की सवारी धूमधाम से निकलती हुई दिखाई दे रही है तो वहीं दूसरी एक मकान का छज्जा अचानक भर भराकर गिरता दिखाई दे रहा है इस घटना के बाद कुछ देर के लिए स्थिति बिगड़ती है, लेकिन फिर प्रशासनिक अमले के लोग पूरी स्थिति को नियंत्रण में कर लेते हैं। राजसी सवारी के दौरान  इस प्रकार की लापरवाही सामने आने के बावजूद भी कोई अप्रिय घटना ना होने को बाबा महाकाल का आशीर्वाद ही माना जा रहा है लेकिन इस वीडियो ने प्रशासनिक स्तर पर की गई सवारी की व्यवस्थाओं की पोल जरूर खोल दी है।

    पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि 18 अगस्त सोमवार को विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकाल की अंतिम और राजसी सवारी मे लाखों की संख्या में भक्त शामिल थे। तभी ढाबा रोड जगदीश मंदिर के पास एक घर का छज्जा अचानक गिर गया। वायरल हो रहे वीडियो मे साफतौर पर देखा जा रहा है कि जिस समय यह छज्जा गिरा उस दौरान सिर्फ एक व्यक्ति ही छज्जे में खड़ा था और भजन मंडली की महिलाएं भी इस मकान के आगे से निकल रही थी लेकिन इस घटना के दौरान छज्जे पर खड़ा व्यक्ति जहां बाल-बाल बच गया। वही सवारी में शामिल महिला श्रद्धालु भी छज्जा गिरने से बच गई।

    यह है वीडियो में…

    वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि दो युवक सवारी मार्ग पर स्थित एक पुराने मकान की छत पर चढ़कर बाबा महाकाल की सवारी देख रहे थे। तभी अचानक मकान का छज्जा भर भराकर गिर गया। जिससे एक युवक लटकता हुआ देखा गया।

    अधिकारियों ने किया था सवारी मार्ग का निरीक्षण

    याद रहे की राजसी सवारी निकलने के पहले प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे सवारी मार्ग का निरीक्षण किया था इस दौरान जर्जर मकानों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने के दिशा निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन इन सबके बावजूद भी सवारी के दौरान छज्जा गिरने की घटना इस ओर इशारा करती है कि कोई ना कोई लापरवाही जरूर बरती गई है। सवारी के दौरान वीडियो के वायरल होने से तरह-तरह के सवाल तो उठ रहे हैं लेकिन अब देखना है कि इस घटना से अधिकारी आखिर क्या सबक लेते हैं और दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।

    नोटिस जारी किए जाएंगे कलेक्टर

    इस पूरे मामले को लेकर जब उज्जैन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि यह वीडियो मेरे संज्ञान में भी आया है। वैसे यह स्थान सवारी मार्ग से कुछ दूरी का है लेकिन फिर भी इस लापरवाही को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। नगर निगम की टीम ने इस स्थान पर जाकर दौरा किया है मामले मैं संबंधित को नोटिस जारी किया जाएगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here