More

    लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायरिंग विवाद: टीम इंडिया ने उठाई उंगली, लगाया भेदभाव का आरोप

    नई दिल्ली : टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान इंटनेशनल क्रिकेट काउंसिल से अंपायर की शिकायत की है. उनका दावा है कि लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उनको जो गेंद दी गई थी, वो 10 ओवर की बजाय 30 ओवर पुरानी थी. इससे मैच का रुख बदल गया. इस मामले में अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से नियमों के मुताबिक हस्तक्षेप करने की मांग की है. लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान गेंद बदलने को लेकर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का अंपायर से विवाद हो गया था. इस मैच में टीम इंडिया को 22 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

    टीम इंडिया ने किया दावा

    रिपोर्ट्स के मुताबिक गेंद बदलने के मामले में भारतीय टीम के एक अधिकारी ने दावा किया कि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान अंपायर ने टीम को पुरानी गेंद दी थी और उन्होंने गेंद की स्थिति के बारे में टीम को कुछ नहीं बताया. इतना ही नहीं टीम इंडिया को अपनी पसंद की गेंद चुनने का भी अधिकार नहीं दिया गया, क्योंकि उन्होंने जो गेंद चुनी थी, उसे इंग्लैंड टीम ने अपनी दूसरी नई गेंद के रूप में पहले ही चुन लिया था.

    रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के अधिकारी ने बताया कि “लॉर्ड्स में लगभग 10 ओवर के बाद, ड्यूक्स गेंद अपना आकार खो बैठी थी, जैसा कि इस सीरीज में अक्सर होता रहा है. गेंद उन छल्लों से नहीं गुजर पाई जो अंपायर मैदान पर ये जांचने के लिए रखते हैं. हालांकि अंपायरों के पास 10 ओवर पुरानी गेंद नहीं थी, इसलिए मैच के एक अहम मोड़ पर भारतीय टीम को 30-35 ओवर पुरानी गेंद मिली”. जबकि ICC के नियमों के मुताबिक जब गेंद बदला जाए तो, जो बॉल टीम को दी जाए वो सटीक उसी ओवर की होनी चाहिए.

    लॉर्ड्स में क्या हुआ था?

    लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान टीम इंडिया ने दस ओवर के बाद दूसरी नई गेंद की जांच की. जांच में अंपायरों ने पाया कि वो रिंग से होकर नहीं गुजर रही है. उस समय तक इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 271 रन हो चुका था. जसप्रीत बुमराह ने 14 गेंदों के अंदर बेन स्टोक्स, जो रूट और क्रिस वोक्स को आउट कर दिया था.

    गेंद बदलने के बाद स्कोर इंग्लैंड के पक्ष में जाने लगा. इंग्लैंड ने पहली पारी में 355 रन बनाए. इस दौरान जेमी स्मिथ और ब्राइडन कार्स ने शानदार पारी खेली थी. टीम के अधिकारी ने बताया कि इसके बाद खेल कैसे बदला? ये देखने के लिए स्कोरबोर्ड देख सकते हैं. गेंदबाजों की स्विंग चली गई और इंग्लैंड ने आसानी से रन बना लिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि अगर टीम को पता होता कि गेंद 30 से 35 ओवर पुरानी है तो वो पहले वाली गेंद से ही बॉलिंग करते.

    मैच रेफरी के कमरे में हो गेंदों का चयन

    रिपोर्ट्स के मुताबिक गेंद रिप्लेसमेंट के दौरान जब अंपायर ड्रेसिंग रूम में गेंद की बॉक्स लेकर आए तो, टीम इंडिया ने एक गेंद को चुना. इस पर अंपायर ने कहा कि इंग्लैंड ने इसे अपनी दूसरी नई गेंद के रूप में पहले ही चुन लिया है. अधिकारी ने बताया कि सही यही होगा कि गेंद का चयन मैच रेफरी के कमरे में हो न कि ड्रेसिंग रूम में जहां स्थानीय अंपायर ही एकमात्र अधिकारी के रुप में मौजूद होते हैं. अब भारतीय टीम ने इसकी शिकायत ICC से की है. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को नजदीकी मुकाबले में 22 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here