More
    Homeराज्ययूपीउन्नाव में एक्सप्रेसवे हादसे ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता

    उन्नाव में एक्सप्रेसवे हादसे ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता

    उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। शादीपुर गांव के पास, जहां गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज बन रहा है। वहां कार की टक्कर से चार श्रमिकों की मौत हो गई। घटना के बाद मृतकों के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हंगामा कर रहे हैं। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। 

    एक्सप्रेसवे हादसे में ये हैं मृत श्रमिक
    हादसे में मरने वाले चार श्रमिक बांगरमऊ थाना क्षेत्र के रहने वाले थे, जिनकी पहचान मुनेश (43, पुत्र राधेलाल निवासी राजाखेड़ा, रामकिशोर (41) निवासी झब्बाखेड़ा, लवकुश (40) निवासी झब्बाखेड़ा और सरवन (30) निवासी अकबरखेड़ा के रूप में हुई है।

    चल रहा है इंटरचेंज का निर्माण कार्य
    यह हादसा शादीपुर गांव के पास हुआ है, जहां गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज का निर्माण कार्य चल रहा है। कार की टक्कर से इन श्रमिकों की दर्दनाक मौत हुई है। घटना से आक्रोशित मृतकों के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर हंगामा कर रहे हैं, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here