More
    Homeराज्ययूपीUP: यूपी में मौसम ने लिया यूटर्न... भारी बारिश अब कुछ जिलों...

    UP: यूपी में मौसम ने लिया यूटर्न… भारी बारिश अब कुछ जिलों तक ही सीमित, आगे ऐसे रहेंगे हालात

    यूपी में मानसूनी बारिश का दायरा अब पूर्वी-तराई हिस्सों तक सिमट गया है। वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में धूप खिलने से तापमान और उमस बढ़ी है।उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बीते बृहस्पतिवार से ही मानसूनी बारिश का दायरा घटा है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से पश्चिमी यूपी में ज्यादातर जगहों पर मौसम के शुष्क रहने और पूर्वी तराई हिस्सों कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर आदि में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश के आसार हैं। शनिवार के लिए मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में कहीं भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। पश्चिमी यूपी में अगले तीन चार दिनों तक मौसम के लगभग शुष्क रहने के आसार हैं। वहीं, पूर्वी यूपी और तराई में छिटपुट बूंदाबांदी जारी रह सकती है।

    शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश थमने और धूप खिलने से दिन के तापमान और उमस भरी गर्मी में बढ़त देखने को मिली।
    आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोई भी वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं होने से मानसूनी बारिश पूर्वी तराई हिस्सों तक सिमट गई है। बंगाल की खाड़ी में एक और वेदर सिस्टम के सक्रिय होने के संकेत हैं। इसके असर से अगले चार-पांच दिनों बाद प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here