More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़उत्तर विधायक ने दो सामुदायिक भवनों के निर्माण का किया भूमिपूजन

    उत्तर विधायक ने दो सामुदायिक भवनों के निर्माण का किया भूमिपूजन

    रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कड़ी विधायक पुरंदर मिश्रा ने दो नए सामुदायिक भवनों और एक रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। पहला कार्यक्रम जोन 3 के अंतर्गत खम्हारडीह थाना के पास वार्ड क्रमांक 31 में आयोजित हुआ, जहां महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी की मौसी माता गुण्डीचा के आवास प्रतीक स्वरूप सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। विधायक निधि से 24 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस सामुदायिक भवन का भूमिपूजन श्री मिश्रा ने नगर निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल, जोन अध्यक्ष साधना प्रमोद साहू, वार्ड पार्षद पुष्पा रोहित साहू और अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में किया। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की सतत निगरानी कर इसे दिसंबर 2025 तक पूर्ण किया जाए ताकि 2026 की रथ यात्रा से पहले यह भवन श्रद्धालुओं के उपयोग में आ सके। इसी क्रम में श्री मिश्रा ने वृंदावन कॉलोनी में 5 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन और 5 लाख रुपए की लागत से रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम में उपस्थित श्री मिश्रा के गुरु पंडित छगन लाल तिवारी ने इस धार्मिक प्रतीकात्मक स्थल के निर्माण पर प्रसन्नता जताई और विधायक के सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “महाप्रभु जगन्नाथ जी की कृपा से श्री मिश्रा जनसेवा में सदैव अग्रणी रहे हैं। नगर निगम के अधिकारी रमेश जायसवाल, सुशील मोडेस्टस, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रोहित साहू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रोहित साहू ने किया और आभार प्रदर्शन रमेश जायसवाल ने किया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here