More
    Homeखेलवैभव सूर्यवंशी का रनजी टूर धमाका: रोज़ाना 40 हज़ार रुपये की कमाई

    वैभव सूर्यवंशी का रनजी टूर धमाका: रोज़ाना 40 हज़ार रुपये की कमाई

    नई दिल्ली: वैभव सूर्यवंशी इस बार रणजी ट्रॉफी का अपना दूसरा सीजन खेल रहे हैं. इस बार खास ये है कि बिहार की रणजी टीम में उनकी भूमिका महज एक खिलाड़ी की नहीं बल्कि उप-कप्तान की भी है. वैभव सूर्यवंशी को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए हर दिन के 40000 रुपये मिलेंगे. जी हां, 14 साल के खिला़ड़ी की ये कमाई रणजी मुकाबले के आगाज के साथ ही शुरू हो जाएगी. अब अगर हर रोज के 40000 रुपये मिलेंगे तो जरा अंदाजा लगाइए कि वैभव सूर्यवंशी कितना कमा लेंगे? वैसे 14 साल के बिहार के लाल को ये पैसे मिलेंगे कैसे?

    वैभव सूर्यवंशी हर दिन कमाएंगे 40000 रुपये
    रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में वैभव सूर्यवंशी हर रोज 40000 रुपये की कमाई अपनी मैच फीस के तौर पर करते दिखेंगे. रणजी ट्रॉफी में खिलाड़ियों के अनुभव के हिसाब से उनकी मैच फीस डिसाइड है. जिस खिलाड़ी के पास कम से कम 20 मैचों का अनुभव है, उसे हर दिन के 40000 रुपये मिलते हैं. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबला वैभव सूर्यवंशी का छठा रणजी मैच होगा. इस वजह से उन्हें 40000 रुपये ही मैच फीस के तौर पर हर रोज मिलेंगे.

    अब अगर हर दिन के 40000 रुपये मिलेंगे तो वैभव सूर्यवंशी टोटल कितनी कमाई कर लेंगे. रणजी ट्रॉफी में नॉकआउट से पहले एक मैच 4 दिन का होता है. उस हिसाब से वैभव सूर्यवंशी एक रणजी मैच से इस सीजन 160000 रुपये की कमाई कर सकते हैं. मतलब इस सीजन के पहले राउंड में बिहार को जो 5 मुकाबले खेलने हैं, उन सबको मिलाकर वैभव सूर्यवंशी की कुल कमाई 650000 रुपये की होने वाली है.

    इन खिलाड़ियों को वैभव सूर्यवंशी से भी ज्यादा पैसा
    रणजी ट्रॉफी में कई खिलाड़ियों की कमाई वैभव सूर्यवंशी से भी ज्यादा होने वाली है. ये वो खिलाड़ी होंगे, जिनके पास 20 या 40 से ज्यादा मैच खेलने का अनुभव होगा. 20 से 40 मैचों का अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों को हर दिन की मैच फीस 50000 रुपये मिलती है. वहीं जिन खिलाड़ियों के पास 40 से ज्यादा मैचों का अनुभव होता है, उन्हें हर रोज के 60000 रुपये मिलते हैं.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here