More
    HomeमनोरंजनVinod Khanna का बड़ा बेटा नहीं दे पाया एक भी सोलो हिट

    Vinod Khanna का बड़ा बेटा नहीं दे पाया एक भी सोलो हिट

    नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में कई स्टार किड्स हैं जो अपने स्टार पैरेंट्स की तरह अभिनय की दुनिया में कदम रखते हैं लेकिन वैसा स्टारडम नहीं पाते हैं। अब विनोद खन्ना के बड़े बेटे को ही ले लीजिए। उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मो में काम किया, लेकिन उन्हें न ही अपने पिता विनोद और ना ही भाई अक्षय खन्ना जैसा स्टारडम मिला।

    विनोद खन्ना के बड़े बेटे और अक्षय के बड़े भाई कोई और नहीं बल्कि जाने-माने अभिनेता राहुल खन्ना हैं। भले ही राहुल ने बतौर लीड एक्टर ज्यादा फिल्में न की हों और ना ही उन्हें कोई एक हिट फिल्म नसीब हुई हो, मगर जब भी वह स्क्रीन पर आए हैं, उनकी परफॉर्मेंस को सराहा गया है।

    आमिर खान के साथ किया था डेब्यू
    राहुल खन्ना ने साल 1998 में दीपा मेहता की फिल्म अर्थ मूवी से डेब्यू किया था। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की खूब सराहना हुई थी। यह फिल्म बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर में भी गई थी। इंडियन-कैनेडियन फिल्म में आमिर खान और नंदिता दास भी मुख्य भूमिका में थीं।

    हॉलीवुड में भी चलाया जादू
    अर्थ मूवी में हसन का किरदार निभाने के लिए राहुल खन्ना को बेस्ट मेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद उन्होंने दीपा मेहता की एक और कैनेडियन मूवी बॉलीवुड/हॉलीवुड फिल्म की जिसमें उनके साथ लीजा रे लीड रोल में थीं। फिर उन्होंने अमेरिकन मूवी द एंपरर्स क्लब।

    इन बॉलीवुड फिल्मों में किया काम
    कुल मिलाकर राहुल खन्ना ने हॉलीवुड में अपने अभिनय का जादू चला दिया था। बॉलीवुड में भी उन्होंने कई फिल्में कीं जिसमें एलान, रकीब, तहान, दिल कबड्डी, लव आज कल, वेकम अप सिड, फायरफ्लाइज और लॉस्ट जैसी मूवीज हैं। भले ही राहुल ने चुनिंदा मूवीज में काम किया जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई न कर पाई हो लेकिन यह हाई रेटेड मूवीज में से एक हैं। इन फिल्मों में राहुल ने छोटे-मोटे रोल्स से सभी का दिल जीता है।

    राहुल खन्ना के टीवी शोज
    बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के अलावा राहुल खन्ना ने कई नेशनल और इंटरनेशनल टीवी शोज में भी काम किया है। उन्होंने टीवी शो 24 में काम किया है। इसके अलावा वह हॉलीवुड सीरीज द अमेरिकन्स में भी काम कर चुके हैं। 2019 में उन्होंने दीपा मेहता के शो लीला में काम किया था।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here