More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशमालवा में तबाही वाली बारिश की चेतावनी, 16 जिलो में अलर्ट, कब...

    मालवा में तबाही वाली बारिश की चेतावनी, 16 जिलो में अलर्ट, कब लगेगा रफ्तार पर ब्रेक

    भोपाल : अगस्त के अंतिम सप्ताह में शुरू हुई तेज बारिश का दौर जारी है. अगले 24 घंटे में प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लेकिन अब मध्य प्रदेश मौसम विभाग का कहना है कि 2 दिन बाद बारिश की रफ्तार कम हो जाएगी. उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश से गुजर रही मानसून ट्रफ और लो प्रेशर एरिया के कारण प्रदेश में अभी बारिश का सिस्टम स्ट्रांग है.

    बीते 24 घंटे में जमकर भीगा मध्यप्रदेश

    बीते 24 घंटो में रतलाम, रायसेन, उज्जैन, धार, राजगढ़, बड़वानी, झाबुआ और इंदौर समेत 45 जिलों में तेज बारिश हुई है. बीते एक सप्ताह से जारी बारिश की वजह से राजधानी भोपाल का बड़ा तालाब भी ओवरफ्लो हो गया. इसके बाद शनिवार सुबह 10.35 बजे भदभदा डैम के दो गेट खोले गए.

    इंदौर में इमारत जमींदोज, राजगढ़ में ड्राइवर लापता

    शुक्रवार को तेज बारिश की वजह से इंदौर के अम्मार नगर में नाले के किनारे बना तीन मंजिला मकान ढह गया. नीमच जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की गाड़ी पानी में बह गई. हालांकि इससे कोई जान माल की हानि नहीं हुई. राजगढ़ जिले के सारंगपुर में भी कालीसिंध नदी के पुल से व्यक्ति कार के साथ पुल में गिर गया. कार को निकाल लिया गया, लेकिन उसमें सवार ड्राइवर का पता नहीं चला. उज्जैन के खाचरौद में भी पुलिया पार करते समय एक कार नदी में बह गई, हालांकि लोगों ने ड्राइवर को बचा लिया.

    रतलाम जिले में हुई सबसे अधिक बारिश

    बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश रतलाम में हुई. शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से शनिवार सुबह 8.30 बजे तक यहां 5 इंच बारिश दर्ज की गई. जबकि रायसेन के गोहरगंज में 4.2 इंच, उज्जैन के माहिदपुर में 4.2 इंच, पिपलोदा में 3.6 इंच, इंदौर के गौतमपुरा में 3.3 इंच, खंडवा के पुनासा में 3.2 इंच बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा सीधी, मंडला, सागर, टीकमगढ़, शहडोल, पन्ना, रीवा, राजगढ़, धार, बड़वानी, इंदौर, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, अलीराजपुर, बैतूल, नीमच, मंदसौर, हरदा, सीहोर, खरगोन, ग्वालियर, भिंड, दतिया, भोपाल, विदिशा, मुरैना, बुरहानपरु, शिवपुरी, श्योपुर और देवास समेत अन्य शहरों में बारिश दर्ज की गई है.

    अगले 24 घंटे में 16 जिलों में भारी बारिश की सभावना

    मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार को पश्चिमी मध्यप्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके तहत रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर और धार में अति भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां 4.5 से 8 इंच तक बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही नीमच, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, देवास और बैतूल में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश होने की संभावना है. वहीं बाकी प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here