More
    Homeदेशमौसम बना मुसीबत, वंदे भारत एक्सप्रेस को करनी पड़ी इमरजेंसी हॉल्ट

    मौसम बना मुसीबत, वंदे भारत एक्सप्रेस को करनी पड़ी इमरजेंसी हॉल्ट

    देशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात सहित कई राज्यों में बाढ़ के हालात बने हुए है। ओडिशा में मूसलाधार बारिश होने की वजह से जनजीवन ठप सा हो गया है। क्योंझर जिले में भारी बरसात के कारण रेल सेवाएं भी बुरी तरह बाधित रही। रेलवे ट्रैक पानी में डूब जाने की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार सैकड़ों यात्री करीब सात घंटे तक फंसे रहे। रेल के साथ सड़क यातायात भी काफी प्रभावित रहा।

    पानी में डूब गया रेलवे ट्रैक
    क्योंझर में टाटानगर से बरहामपुर जा रही हाई-स्पीड ट्रेन शाम को सात बजे गुिहालि​डीही स्टेशन पर रूकी रही। पटरियों पर कई फीट पानी भर जाने के कारण ट्रेन को आगे नहीं बढ़ाया गया। इस दौरान यात्रियों को कई घंंटों खड़ी ट्रेन के अंदर रहना पड़ा। हालांकि इस अवधि के दौरान किसी यात्री को कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं हुई।

    7 घंटे तक फंसी रही वंदे भारत एक्सप्रेस
    भारी बारिश की वजह से कथित तौर पर पटरियों पर करीब तीन फीट पानी बह रहा था। सात घंटे तक हाई-स्पीड ट्रेन एक जगह रूकी रही। इस पर एक बयान जारी कर रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और उन्होंने आश्वासन दिया कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

    रेलवे ने ट्रेन को खींचने के लिए भेजा दूसरा इंजन
    पानी ज्यादा जमा हो जाने की वजह से तुरंत राहत कार्य शुरू नहीं किया गया। रेलवे विभाग ने हालात सामान्य होने के बाद ट्रेन को केंदुझारगढ़ स्टेशन तक खींचने के लिए एक बचाव इंजन भेजा। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    कई जिलों में रेड अलर्ट
    इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मयूरभंज और क्योंझर सहित राज्य के कई हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, अगले 24 घंटों में गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा में बने कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चल सकती है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here